पहल: शिक्षा की अलख जगाती विनीता रावत , कई शिक्षार्थियों का करवाया प्रवेश..

0

उत्तरकाशी। रवि रावत: राजकीय इंटर कॉलेज मुस्टीकसौड़ में आज प्रदेश के मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री के द्वारा चलाए जा रहे प्रदेश पखवाड़े के तहत राजकीय विद्यालयों में 1 सितम्बर से 15 सितम्बर के तहत नवीनीकरण कर रहे शिक्षार्थी एवं अभीभावकों को सम्मानित एवं प्रमाण पत्र देकर उत्साहित कार्यक्रम में आज विकास खण्ड भटवाडी की प्रमुख विनीता रावत व भाजपा नेता जगमोहन रावत, कनिष्ठ प्रमुख मनोज पंवार, ग्राम प्रधान कुरोली रजीता पंवार, जिला पंचायत प्रतिनिधि शम्भु पंवार, मण्डल अध्यक्ष अजीतपाल पंवार एवं मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेम्वल्टी राजकीय विद्यालय मुस्टीकसौड़ में मौजूद रहे।

Read More- उम्मीद:डीएलएड प्रशिक्षितों का धरना हुआ सफल, आदेश जारी किंतु धरना भी रहेगा जारी..

राजकीय विद्यालयों में अधिक से अधिक नये प्रवेश हो इसके लिए प्रदेश सरकार के द्वारा यह पखवाड़ा चलाया जा रहा है। जिसमें राजकीय मुस्टीकसौड़ की प्रधानाचार्य अर्पणा रावत के द्वारा अवगत कराया गया की इस पखवाड़े के तहत हमारे विद्यालय में लगभग कक्षा 6 से 12 में 33 नये शिक्षार्थीयों ने प्रवेश कर लिया है और अभी भी प्रवेश के लिए लगातार अभिभावकों से सम्पर्क बना हुआ है। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रमुख विनीता रावत ने भी नये प्रवेश करने वाले शिक्षार्थीयों एवं इनके अभीभावकों को शुभकामनाएं दी और फुल मालाओं के साथ प्रमाण पत्र देकर इनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Read More- उत्तराखंड: गुरमीत सिंह ने ली राज्यपाल पद की शपथ, देखें वीडियो..देखें वीडियो..

सरकार के मुखिया मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री का भी आभार प्रकट किया और सभी अभीभावकों को राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों को भेजने के लिए आग्रह किया। क्योंकि राजकीय विद्यालयों में सभी शिक्षक बहुत अनुभवी एवं विभिन्न परिक्षाओं को उत्तीर्ण करके आता है और निश्चित उनके द्वारा जो भी ज्ञान विद्याथियों को दिया जायेगा उससे आनेवाले समय उन विद्याथियों को लाभ मिलेगा। इस दौरान सभी विद्याथियों के अभिभावकों सहित शिक्षा विभाग के बीईओ प्रतिनिधि भटवाडी विजयपाल सिंह यादव, प्रधानाचार्य रा.ई.का उत्तरकाशी विजेंद्र राणा, सुरेश कुमार भण्डारी, शुशील कुमार, रमेश चन्द्र रावत, विनोद सिंह राणा, कार्यक्रम संचालक अध्यापक प्रकाश चन्द रमोला मौजूद रहे ||

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X