Uttarakhand Accident News: बाइक खाई में गिरी, इस दर्दनाक हादसे में पिता-पुत्र की मौत..
Uttarakhand Accident News: टिहरी जनपद के रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर एक बाइक दुर्घटनाग्रस्त होने से पिता पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस और एसडीआरएफ ने काफी मशक्कत के बाद शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। हादसे की सूचना मिलते ही मरोड़ा गांव में कोहराम मच गया। जानकारी के मुताबिक जौनपुर ब्लॉक के मरोड़ा गांव निवासी गोविंद सिंह नेगी अपने बेटे सुमित के साथ दुकान का सामान लेने बाइक से देहरादून जा रहे थे। रायपुर-कुमाल्डा-कद्दूखाल मोटर मार्ग पर दोपहर तीन बजे दुबड़ गांव के समीप उनकी बाइक अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। जंगल से घास लेकर आ रहीं महिलाओं ने हादसे की सूचना आसपास के लोगों को दी। लोगों से जानकारी मिलने के बाद सहस्त्रधारा से एसडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची।
यह भी पढ़ेंः चमकेंगे उत्तराखंड के 38 शहर, जहां होगा भरपूर पानी और चमचमाती रोड.. पढ़ें क्या आपका शहर भी है शामिल?
चंबा थानाध्यक्ष एलएस बुटोला ने बताया कि बाइक सड़क से लगभग 300 मीटर गहरी खाई में गिरी थी। इस दुर्घटना में गोविंद सिंह नेगी (40) और उनके बेटे सुमित (17) की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों के शवों शवों को खाई से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए कोरोनेशन अस्पताल देहरादून भेजा गया। बाइक गोविंद सिंह चला रहे थे। गोविंद सिंह नेगी की गांव के पास में परचून (राशन) की दुकान है। वह दुकान का सामान लेने देहरादून जा रहे थे। सुमित ने इसी साल 12वीं पास की थी। परिवार में उसका एक छोटा भाई और मां है। मरोड़ा गांव से लगभग 22-25 किमी दूर दुबड़ गांव के समीप यह हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ेंः Uttarakhand Job: बीआरपी और सीआरपी के 955 पदों पर अगले माह तक होगी तैनाती..