दुःखद हादसा: शादी का सामान ला रही यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत दो घायल..

0
Hillvani-Accident-Uttarakhand

टिहरी गढ़वाल: जनपद के नैनबाग तहसील क्षेत्र के बेल-परोगी मोटर मार्ग पर एक यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त होने से तीन लोगों की मौत हो गई और वाहन में सवार दो अन्य लोग घायल हो गए। ये लोग विकासनगर से शादी का सामान लेकर अपने गांव बेल परोगी वापस लौट रहे थे। घटना रात 9 बजे करीब की बताई जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार यूटिलिटी वाहन संख्या uk07सी-ए2711 विकासनगर से शादी का सामान लेकर आ रहा था। बेलगा समीप वाहन अनियंत्रित होकर लगभग ढाई सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरा।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री धामी से मिलने वालों का हुआ समय तय, इस नंबर पर लेना होगा अपॉइंटमेंट। पढ़ें पूरी समय सारणी..

स्थानीय ग्रामीणों की सूचना पर राजस्व विभाग की टीम और 108 सेवा मौके पर पहुंची। रात के अंधेरे में किसी तरह ग्रामीणों की मदद से राजस्व विभाग की टीम ने घायलों को खाई से निकालकर सड़क तक पहुंचाया। इस दर्दनाक दुर्घटना में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई जबकि 2 लोग गंभीर घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नैनबाग में प्राथमिक उपचार देने के बाद चिकित्सकों ने दून अस्पताल रेफर किया है। जबकि दोनों घायलों को परिजन निजी वाहन से उपचार के लिए देहरादून ले गए हैं।

यह भी पढ़ें: दुखदः आवारा सांड ने पटक-पटक ले ली महिला की जान, 4 बच्चे हुए अनाथ..

मृतक-
1- गोविंद सिंह खत्री (48) पुत्र स्वर्गीय भगत सिंह खत्री निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड, टिहरी गढ़वाल उम्र
2- राजेश (32) पुत्र सरफ सिंह, निवासी ग्राम सड़ब पोस्ट सड़ब थाना कैम्पटी, टिहरी गढ़वाल
3- कुंवर सिंह (68) पुत्र देह सिंह निवासी ग्राम बेल पोस्ट परोगी थाना थत्यूड़, टिहरी गढ़वाल
घायल-
1- बलवीर सिंह रावत (40) पुत्र स्वर्गीय गोवर सिंह
2- मनोज राणा (40) पुत्र बलदेव सिंह राणा, वाहन चालक

यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः इन बच्चों को मिलेगा सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण, शासनादेश हुआ जारी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X