दुखदः आवारा सांड ने पटक-पटक ले ली महिला की जान, 4 बच्चे हुए अनाथ..

0

हल्द्वानी: खेत से लेकर सड़क तक आवारा जानवरों का आतंक जारी है। खेतों और फसलों को तो आवारा मवेशियों से खतरा था ही अब लोगों को भी इनसे जान का खतरा बना हुआ है। हाल की घटना कालाढूंगी के कोमलाभूरी गांव की है, जहां एक महिला को गली से गुजर रहे सांड ने पटक-पटक कर मार डाला। महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है औक उसके चार बच्चों के सिर से मां का साया उठ गया।

यह भी पढेंः अच्छी खबरः उत्तराखंड के युवाओं के लिए DSRVS ने निकाली 2659 पदों पर भर्ती। जल्द आवेदन करें…

जानकारी के अनुसार कोतलाभूरी गांव निवासी 35 वर्षीय दीपा देवी अपने घर के सामने से गुजर रही थी कि गली में घूम रहे सांड ने उन्हें अपने सिंगों पर उठा कर पटकना शुरू कर दिया। दीपा ने सांड के चंगुल से बचने का प्रयास किया लेकिन सांड ने उन्हें कई बार सिंगों पर उठाकर जमीन पर पटका। मौके पर दौड़े लोगों ने दीपा को सांड के चंगुल से बचाया। जिसके बाद गंभीर रूप से घायल दीपा देवी को एसटीएच हल्द्वानी पहुंचाया गया। लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दीपा के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। आज उसका पोस्टमार्टम करवा कर शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

यह भी पढेंः HURRY UP: NTPC में निकली बंपर वैकेंसी, सैलरी मिलेगी 90 हजार। आवेदन भरने के कुछ दिन ही बचे हैं शेष..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X