श्रीनगर : बेस चिकित्सालय में शुरू होने जा रही यूरोलॉजी की ओपीडी, गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को मिलेगा लाभ..
Urology OPD to be started at Base Hospital : मूत्र संबंधी समस्याओं के लिए पहाड़ के मरीजों को इलाज के लिए अब इधर-उधर भागने की जरूरत नहीं है। बता दे श्रीनगर मेडिकल कॉलेज के (Base hospital) बेस चिकित्सालय में ही पहाड़ के मरीजों को न्यूरोलॉजिस्ट से संबंधित बीमारियों का इलाज मिल जाएगा। बेस चिकित्सालय श्रीनगर में 24 और 25 अप्रैल को न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच (न्यूरोलॉजिस्ट) ओपीडी शुरू करने जा रहे हैं। जो हर हफ्ते बुधवार और गुरुवार को चिकित्सालय में पूर्वाह्न 11.00 बजे से लगेगी। इसके अलावा यहां ऑपरेशन की सुविधा भी दी जाएगी।
ये भी पढ़िए : Uttarakhand Board results update: हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी..
काफी समय से न्यूरोलॉजिस्ट की मांग की जा रही | Urology OPD to be started at Base Hospital
बता दें कि अब तक मेडिककल कॉलेज के बेस चिकित्सालय में न्यूरोलॉजिस्ट की सेवाएं नहीं थी, किंतु अब ओपीडी शुरू होने से गढ़वाल क्षेत्र के मरीजों को इसका लाभ मिलेगा और मूत्र व गुर्दा संबंधी रोगों का इलाज बेस चिकित्सालय में मिलना शुरू हो जाएगा।काफी समय से बेस चिकित्सालय में न्यूरोलॉजिस्ट की मांग की जा रही थी। क्योंकि गढ़वाल के चार जिलों में न्यूरोलॉजिस्ट से संबंधित बीमारियों के लिए ऋषिकेश और देहरादून का रुख करना पड़ता था। लेकिन अब मरीजों को मूत्र संबंधी समस्याओं के लिए ऋषिकेश या देहरादून नहीं जाना पड़ेगा, क्योंकि हर हफ्ते बुधवार और गुरुवार को बेस हॉस्पिटल में एमसीएच न्यूरोलॉजिस्ट डॉ. हरेन्द्र गुप्ता अपनी सेवाएं देंगे।
ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान होगी | Urology OPD to be started at Base Hospital
डॉ. हरेन्द्र गुप्ता दिल्ली और उत्तराखंड के कई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटलों में अपनी सेवाएं दे चुके है। डॉ. हरेन्द्र गुप्ता की पहली ओपीडी 24 अप्रैल से बेस चिकित्सालय में लगने जा रही है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि बेस चिकित्सालय में न्यूरोलॉजिस्ट प्रोफेसर (डॉ.) हरेन्द्र गुप्ता एमसीएच हफ्ते में दो दिन बुधवार और गुरुवार को मरीजों के लिए ओपीडी चलाएंगे।
जिसके लिए जनरल सर्जरी ओपीडी के पास ही न्यूरोलॉजिस्ट की ओपीडी शुरू होगी।उन्होंने कहा कि ओपीडी के साथ-साथ जरूरत होने पर ऑपरेशन की सुविधा भी प्रदान होगी, जिसके लिए ओपीडी कक्ष से लेकर ओटी तैयार की जा रही है।
मूत्र व किडनी से संबंधित मरीज ओपीडी में पहुंचकर सलाह उपरांत स्वास्थ्य लाभ ले सकते हैं।चिकित्सा अधीक्षक डॉ अजेय विक्रम सिंह ने व्यवस्था पूरी कर दी है। उन्होंने कहा कि मरीजों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। बेस हॉस्पिटल में बड़ी संख्या मूत्र व किडनी मरीजों की संख्या बढ़ रही है।
ये भी पढ़िए : Char Dham Yatra 2024 update : यात्रा में रोटेशन की 2200 बसें होगी शामिल, 26 अप्रैल को निकाली जाएगी लॉटरी..