पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनों का यातायात प्रभावित, कई ट्रेनें हुई रद्द..

0

Train traffic affected due to peasant agitation : पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन…

Train traffic affected due to peasant agitation

Train traffic affected due to peasant agitation : पंजाब बॉर्डर पर चल रहे किसान आंदोलन के चलते ट्रेनें लगातार रद्द हो रही हैं। जबकि कई ट्रेनें देरी से गंतव्य को पहुंच रही हैं। इससे यात्रियों को का सामना करना पड़ रहा है।

ये भी पढ़िए : Uttarakhand Board results update: हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट इस दिन होगा जारी..

देहरादून की तरफ से पंजाब,जम्मूतवी रूट की ट्रेनों का संचालन हुआ प्रभावित | Train traffic affected due to peasant agitation

बता दे रविवार को पांचवें दिन भी किसानों का आंदोलन जारी रहा, जिससे मुरादाबाद और देहरादून की तरफ से पंजाब, जम्मूतवी रूट की ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ। श्रीगंगानगर इंटरसिटी एक्सप्रेस, जनशताब्दी एक्सप्रेस, मेमू समेत 27 ट्रेनें रद्द रहीं, जबकि दुर्गियाना एक्सप्रेस, हिमगिरी एक्सप्रेस, जनसेवा एक्सप्रेस, शहीद एक्सप्रेस, वंदे भारत एक्सप्रेस और स्वर्ण जयंती एक्सप्रेस को शंभू स्टेशन से पहले अंबाला कैंट में रोककर रखा गया।

जन शताब्दी एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस चार-चार घंटे चल रही लेट

वहां से रूट डायवर्ट कर साहनेवाल (पंजाब) भेजा गया, जिससे ट्रेनें लेट हुईं। इसके अलावा गंगा-सतलुज एक्सप्रेस और पूजा सुपरफास्ट ट्रेन 10-10 घंटे, होशियारपुर एक्सप्रेस और अमरनाथ एक्सप्रेस छह-छह घंटे, मालवा सुपरफास्ट और हेमकुंड एक्सप्रेस पांच-पांच घंटे, जन शताब्दी एक्सप्रेस व जम्मूतवी एक्सप्रेस चार-चार घंटे लेट चल रही हैं। रेलवे सलाहकार समिति के सदस्य आफताब खान ने बताया, मांगों को लेकर पंजाब के पटियाला में शंभू रेलवे स्टेशन पर 17 अप्रैल से संयुक्त किसान मोर्चा ने रेलवे ट्रैक जाम कर रखा है।

ये भी पढ़िए : 25 अप्रैल से काठगोदाम से मुंबई के बीच होगा समर स्पेशल ट्रेन का संचालन..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X