Char Dham Yatra 2024 update : यात्रा में रोटेशन की 2200 बसें होगी शामिल, 26 अप्रैल को निकाली जाएगी लॉटरी..

0

Char Dham Yatra 2024 update : चारधाम यात्रा में इस बार संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति की 2,200 बसें शामिल होंगी। यात्रा में बसों के नंबर के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति ने रोटेशन की बसों से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अतिरिक्त स्लाॅट जारी करने की मांग की है।

ये भी पढिए : बदरीनाथ-केदारनाथ धाम में दर्शन के लिए VIP श्रद्धालुओं से लिया जाएगा शुल्क..

9 मई को होगा यात्रा का शुभारंभ | Char Dham Yatra 2024 update

आईएसबीटी स्थित चारधाम यात्रा संयुक्त रोटेशन यात्रा व्यवस्था समिति के कार्यालय में हुई बैठक में रोटेशन के अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा, चारधाम यात्रा के लिए 26 अप्रैल को लॉटरी निकाली जाएगी। 9 मई को यात्रा का शुभारंभ होगा। कहा, जो यात्री रोटेशन की बसों से यात्रा करेंगे उनके लिए स्लाॅट आरक्षित किए जाएंगे। कहा, धामों में दर्शन करने वाले यात्रियों की संख्या की वैधता खत्म की जाए।

कहा, यदि इस बार परिवहन विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई नई परिपाटी शुरू की गई तो रोटेशन समिति कोई सहयोग नहीं करेगी। कहा, चारधाम यात्रा का मुख्यद्वार ऋषिकेश है। 1943 से ऋषिकेश से चारधाम की यात्रा का संचालन हो रहा है। हरिद्वार में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर, शामली, बागपत, मेरठ, राजस्थान, हरियाणा, राजस्थान, पंजाब से करीब पांच हजार वाहन एकत्रित किए जाते हैं।

रोटेशन की बसों से यात्रा करने वालों को हेली सेवा में कुछ प्रतिशत टिकट आरक्षित | Char Dham Yatra 2024 update

अध्यक्ष नवीन रमोला ने कहा, इन वाहनों को चारधाम के लिए यात्रियों को भेजा जाता है, जो गलत है। समिति पदाधिकारियों ने कहा, जो यात्री रोटेशन की बसों से यात्रा करते हैं, उनके लिए हेली सेवा में कुछ प्रतिशत टिकट आरक्षित होने चाहिए। बैठक में सुधीर राय, संजय शास्त्री, बलवीर रौतेला, मनोज ध्यानी, भोपाल सिंह, आशुतोष तिवाड़ी, सुधीर रतूड़ी आदि उपस्थित रहे।
कहा, पर्यटन विभाग की ओर से आईएसबीटी के पीछे बसों के लिए पार्किंग बनाई गई है। नगर निगम ने कुछ दुकानदारों को वहां खोखा आवंटित किए हैं। अब खोखा स्वामियों ने पार्किंग की जमीन पर कब्जा कर लिया है। वहीं कुछ लोगों ने कब्जा की भूमि पर बसों की मरम्मत की काम शुरू कर दिया है।

ये भी पढिए : Registrations for Chardham Yatra : चारधाम यात्रा के लिए दोगुनी रफ्तार से हो रहे पंजीकरण, दो दिन में आंकड़ा पांच लाख पार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X