UKPSC Update: उत्तराखंड में इन पदों पर निकली भर्ती, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन…
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) ने नई भर्ती निकाली है। बताया जा रहा है कि आयोग ने कार्यकारी अधिकारी और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 के लिए ऑनलाइन पंजीकरण शुरू कर दिया है। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट psc.uk.gov.in या ukpsc.net.in पर 18 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें: भारतीय स्टेट बैंक में निकली 6160 पदों पर भर्ती, इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन..
मिली जानकारी के अनुसार भर्ती अभियान का लक्ष्य कुल 85 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 63 रिक्तियां कार्यकारी अधिकारी के पद के लिए और 22 कर और राजस्व निरीक्षक पदों के लिए भर्ती निकली हैं। इस भर्ती के लिए अगर शैक्षिक योग्यता की बात करें तो भारत में कानून द्वारा स्थापित विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होनी चाहिए और आयु सीमा का बात करें तो 1 जुलाई 2023 को 21 वर्ष से 42 वर्ष होनी चाहिए।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंडः शिक्षक दिवस पर 17 शिक्षकों को मिलेगा पुरस्कार, राज्यपाल करेंगे पुरस्कृत। पढ़ें नाम..
आवेदन शुल्क
सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस वर्ग के आवेदकों को 172.30 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा, जबकि एससी/एसटी वर्ग के लिए 82.30 रुपये शुल्क लागू है। PwD पर 22.30 रुपये लागू है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट बैठक.. राज्य आंदोलनकारी क्षैतिज आरक्षण बिल, अनुपूरक बजट, GST संशोधन समेत इनको मिली मंजूरी..
ऐसे करें आवेदन
1- ईओ और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 के लिए आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट ukpsc.net.in पर जाएं।
2- ईओ और कर एवं राजस्व निरीक्षक परीक्षा 2023 के खिलाफ आवेदन लिंक पर क्लिक करें।
3- रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
4- फॉर्म भरें, शुल्क का भुगतान करें और सबमिट करें।
5- फॉर्म डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें।
यह भी पढ़ें: Dehradun Airport को मिला ग्रीन एनर्जी लेवल-2 का दर्जा, अब एयरपोर्ट की बदलेगी तस्वीर..