यहां हादसों में एक बच्ची सहित 2 की मौत, 3 हुए घायल..
उत्तराखंड: प्रदेश में दो अलग अलग हादसे हुए जिसमें एक 10 वर्षीय मासूम बच्ची और एक युवक की मौत हुई जबकि 3 घायल हो गए। पहला दर्दनाक हादसा मसूरी के सुवखोली-बुरांशखंडा के बीच हुआ जहां दो बाइक पहाड़ी से गिर रहे बोल्डर की चपेट में आ गई। इस हादसे में एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया है। जानकारी के अनुसार दोंनो बाइक से बर्फबारी देखने बुरांशखंडा की ओर जा रहे थे। सुवखोली से करीब 07 किलोमीटर आगे अचानक पहाड़ी से बोल्डर टूटकर उनके ऊपर आ गिरा। जिसमें बाइक सवार दोनों युवक घायल हो गए। जिनको स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने उप जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित किया। मृतक युवक देहरादून का रहने वाला था। वहीं दूसरे घायल को प्राथमिक उपचार देने के बाद हायर सेंटर देहरादून के लिए रेफर कर दिया है।
यह भी पढ़ें: आज भी कोरोना के रिकॉर्ड मामले आए सामने, जानें प्रदेश का हाल..
स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जबरदस्त टक्कर में 10 वर्षीय बच्ची की दर्दनाक मौत, दादा और भाई घायल
वहीं नैनीताल के लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना हुई है। यहां बिंदुखत्ता गांव में एक स्कूटी और ट्रैक्टर ट्रॉली के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में 10 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि स्कूटी सवार उसके दादा और भाई घायल हुए हैं। हादसे के बाद पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है। साथ ही ट्रैक्टर ट्रॉली को कब्जे में लिया। जानकारी के अनुसार, बिंदुखत्ता के खुरियखत्ता नंबर 10 निवासी खड़क सिंह कुलयाल अपनी 10 वर्षीय पोती कनक और उसके छोटे भाई को लेकर स्कूटी से बाजार की ओर जा रहे थे। इस दौरान राजीव नगर के पास स्कूटी ट्रैक्टर ट्रॉली की चपेट में आ गई। इस हादसे में 10 वर्षीय कनक गंभीर रूप से घायल हो गई, आनन-फानन में उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं, ट्रैक्टर की चपेट में आने से मृतिका के दादा खड़क सिंह और उनका पोता भी घायल हुआ है। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
यह भी पढ़ें: आम आदमी पार्टी ने जारी की उम्मीदवारों की दूसरी सूची…