हादसा: छिद्दरवाला सोंग नदी में डूबा पर्यटक, SDRF ने किया शव बरामद..
देहरादून: आज छिद्दरवाला के पास सोंग नदी में एक व्यक्ति की डूबने से मौत की खबर आई है। पुलिस चौकी छिद्दरवाला के द्वारा एसडीआरएफ को सूचना दी थी कि छिद्दरवाला के पास सोंग नदी में एक व्यक्ति डूब गया है, जिस सूचना पर पोस्ट ढालवाला से रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल के लिए रवाना हुई। एसडीआरएफ की टीम द्वारा सर्चिंग अभियान चलाया गया। सर्चिंग के दौरान घटनास्थल से लगभग एक किमी आगे नेपाली फार्म के पास उक्त व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया, जिसके शव को सिविल पुलिस को सौंप दिया गया।
Read Also- Earthquake: फिर महसूस हुए उत्तराखंड में भूकंप के झटके, लोगों में दहशत..
मिली जानकारी के अनुसार आज छिद्दरवाला के पास सौंग नदी में महाराष्ट्र से कैंपिंग के लिए एक ग्रुप आया हुआ था। इस ग्रुप में शामिल महाराष्ट्र के रहने वाले 48 वर्षीय सुल्तान अपने इसी ग्रुप की लड़की के साथ नदी के किनारे घूम रहे थे। घूमते समय लड़की का पैर फिसलने से वह नदी में बहने लगी जिसे बचाने के लिए सुल्तान ने नदी में छलांग लगा दी। स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा प्रयास कर इस लड़की को सुरक्षित निकाल लिया गया लेकिन पानी में डूबने के कारण सुल्तान की मृत्यु हो गई।
Read Also- Covid Curfew: उत्तराखंड में 15 दिन बढ़ा रात्रि कर्फ्यू, गाइडलाइन जारी, पढ़ें डिटेल में..