नरेंद्रनगर में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने किया शुभांरभ..

0
[Window Title] C:\Users\ASUS\Downloads\WhatsApp Image 2024-02-25 at 7.20.53 PM.jpeg [Content] C:\Users\ASUS\Downloads\WhatsApp Image 2024-02-25 at 7.20.53 PM.jpeg The app didn't start in the required time. Three-day health camp organized

Three-day health camp organized : आयुष एवं आयुष शिक्षा विभाग उत्तराखंड के निर्देशन में जिला आयुर्वेदिक विभाग द्वारा नरेंद्रनगर के टाउन हॉल में तीन दिवसीय स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य शिविर का शुभांरभ कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने दीप प्रज्वलित कर किया। यह स्वास्थ्य शिविर 25 फरवरी से 27 फरवरी तक चलेगा। इसी बीच लोगों को आयुर्वेद पद्धति में जानकारी दी जाएगी और उनका इलाज किया जाएगा।

ये भी पढिए : देहरादून पुलिस ने अपनी जगह दूसरे को SSC की परीक्षा में बैठाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार..

आयुर्वेद इलाज पर भरोसा करके अपने स्वास्थ्य का इलाज कराएं – मंत्री सुबोध उनियाल | Three-day health camp organized

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि हम पहाड़ों के लोग हैं और हिमालय में जड़ी बूटियों का भंडार है। इसका उदाहरण रामायण में भी देखा गया है कि जब लक्ष्मण मूर्छित हुए थे, तब हनुमान जी ने हिमालय से संजीवनी लाकर लक्ष्मण की जान बचाई थी। उन्होंने कहा कि आयुष पद्धति से असाध्य रोगों का इलाज कर सकते हैं, इसलिए इसको बढ़ावा देने का प्रयास सरकार को करना चाहिए।

कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि पहाड़ों में आयुर्वेद चिकित्सा की विधाओं को जन-जन तक पहुंचाने, एलोपैथिक के मुकाबले होम्योपैथिक इलाज के सुखद परिणाम से जनता को अवगत कराने और असाध्य रोगों से छुटकारा पाने के बारे में विस्तृत जानकारी देना है। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद इलाज पर भरोसा करके अपने स्वास्थ्य का इलाज कराएं, क्योंकि इस पद्धति से इलाज के जरिए रोग जड़ से नष्ट होते हैं।

यह शिविर 25 से 27 तक चलेगा | Three-day health camp organized

जिला आयुर्वेदिक अधिकारी सुभाष चंद्र, डॉ. वंदना डंगवाल, डॉ. दिनेश जोशी, डॉक्टर मीनाक्षी और डॉक्टर दीपा बिष्ट ने कहा कि यह शिविर 25 से 27 तक चलेगा। जिनमें कई रोगों का इलाज किया जाएगा और लोगों को आयुर्वेद पद्धति से संबंधित जानकारियां दी जाएगी। उन्होंने कहा कि आयुर्वेद सबसे पुरानी चिकित्सा पद्धति है। जिससे पहले लोगों का इलाज किया जाता था और आज भी आयुर्वेद पद्धति से कई असाध्य बीमारियों का इलाज किया जाता है।

ये भी पढिए : बजट सत्र को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, शहर में विभिन्न रूट रहेंगे डायवर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X