गढ़वाल केंद्रीय विवि के 32 कर्मियों को मिला पदोन्नति का तोहफा, पढिए क्या है खबर.

0
Garhwal University employees got promotion

Garhwal University employees got promotion : हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के (HNB Garhwal University) 32 कर्मियों को आखिरकार पदोन्नति का तोहफा मिल गया है। इसके साथ ही कई कर्मचारियों की पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी है। इसके अलावा जल्द इन रिक्त पदों पर नियुक्तियां शुरू की जाएगी।

बता दें कि एचएनबी गढ़वाल विवि में विभिन्न पदों पर कार्यरत कर्मचारी लंबे समय से पदोन्नति की राह ताक रहे थे। जिस पर विवि ने 27 एलडीसी (लोवर डिवीजन क्लर्क) कर्मियों को यूडीसी (अपर डिवीजन क्लर्क) पदों पर पदोन्नति के आदेश जारी कर दिए हैं। जबकि, दो दिन पहले ही यूडीसी से सहायक के पद पर चार कर्मियों की पदोन्नति भी हुई है। अभी विवि में एमटीएस, एलडीसी, डाटा एंट्री ऑपरेटर और लैब असिस्टेंट की पदोन्नति की प्रक्रिया भी जारी हैं।

ये भी पढिए : देहरादून पुलिस ने अपनी जगह दूसरे को SSC की परीक्षा में बैठाने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार..

विवि की कुलपति के प्रयासों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई | Garhwal University employees got promotion

गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष और कर्मचारी संघ के राष्ट्रीय सचिव राजेंद्र भंडारी ने बताया कि विवि की कुलपति के प्रयासों से लंबित पदोन्नति की प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होंने आगे कहा कि बाकी पदों पर दैनिक वेतन भोगी कर्मियों को खाली पदों पर स्थायी नियुक्ति दी जानी चाहिए।

गढ़वाल विवि में मिशन मोड में शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया चल रही है। इसके तहत इसी महीने भूगोल विषय में असिस्टेंट प्रोफेसर और प्रोफेसर के पदों के लिए साक्षात्कार की प्रक्रिया पूरी हुई। बीती शुक्रवार को कार्य परिषद की बैठक में साक्षात्कार में सफल रहे अभ्यर्थियों के लिफाफे खोले गए। जिसमें 12 फैकल्टी सदस्यों के चयन पर कार्य परिषद की मुहर लगाई गई।

खाली पड़े पदों पर जल्द जारी की जाएगी विज्ञप्ति | Garhwal University employees got promotion

विवि के कुलसचिव धीरज शर्मा ने बताया कि भूगोल विभाग में 11 असिस्टेंट प्रोफेसर और 1 प्रोफेसर के पद पर नियुक्ति हुई है। जल्द ही खाली पड़े पदों पर विज्ञप्ति जारी की जाएगी। ताकि, विवि में फैकल्टी और कर्मियों की को दूर किया जा सके।

ये भी पढिए : बजट सत्र को लेकर ट्रैफिक अलर्ट, शहर में विभिन्न रूट रहेंगे डायवर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X