उत्तराखंड: सामान्य बारिश में 1000 करोड़ का नुकसान, असामान्य हुई तो क्या होगा हाल?

0
Rain in Uttarakhand. Hillvani News

Rain in Uttarakhand. Hillvani News

उत्तराखंड में हुई मूसलाधार बारिश को बेशक असामान्य तौर पर देखा जा रहा हो, लेकिन भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक, अभी तक हुई बारिश के तेवर सामान्य हैं। यानी सामान्य बारिश में उत्तराखंड का ये हाल है तो सामान्य से अधिक बारिश होने पर राज्य की क्या स्थिति हो सकती है। आईएमडी ने एक जून से 23 अगस्त के मध्य जितनी बारिश रिकॉर्ड की है, वह अभी तक तो सामान्य ही है। चिंता की बात है कि इस सामान्य बारिश में भी उत्तराखंड को 1000 करोड़ की परिसंपत्तियों का नुकसान हो चुका है। विभिन्न प्राकृतिक आपदाओं में अब तक 84 लोग मारे जा चुके हैं। नदियां उफान पर हैं, 253 मोटर मार्ग अवरुद्ध हैं और 91 पुलों को भारी क्षति पहुंची है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड विधानसभा का मानसून सत्र 5 सितंबर से होगा शुरू, अनुपूरक बजट होगा पेश..

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि मानसून सीजन के दौरान अभी तक सामान्य तौर पर होने वाली 904.20 मिमी बारिश के सापेक्ष 1019 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है। इस हिसाब से एक जून से 23 अगस्त तक 13 फीसदी अधिक बारिश हुई है। चूंकि सामान्य से 19 फीसदी अधिक तक बारिश को सामान्य की श्रेणी में लिया जाता है। इसलिए इसे सामान्य बारिश ही माना जाएगा।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः रिश्वत लेते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी गिरफ्तार, घसीटकर ले गई विजिलेंस की टीम..

जिलावार देखें तो इस मानसून सीजन में बारिश ने सबसे ज्यादा कहर देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर और चमोली जिलों में बरपाया है। बागेश्वर में तो इस बार सामान्य से 178 प्रतिशत अधिक यानी अत्यधिक बारिश हो चुकी है। हरिद्वार जिले में सामान्य से 83 प्रतिशत अधिक बारिश हो चुकी है। जिले में जलभराव और बाढ़ के कारण सबसे गंभीर स्थिति है। चमोली जिले में 67 प्रतिशत तो देहरादून में 58 प्रतिशत बारिश सामान्य से अधिक हो चुकी है। वहीं पिथौरागढ़, चंपावत, नैनीताल, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, अल्मोड़ा जिलों में सामान्य से कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। इन जिलों के अलग-अलग इलाकों में कहीं कम बारिश हुई है तो कहीं बहुत ज्यादा, जिससे वहां भूस्खलन, बाढ़, जलभराव की घटनाएं सामने आई हैं।

यह भी पढ़ेंः National Film Awards: जानें कौन-कौन सी श्रेणी में किसने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार..

भारी बारिश के ये प्रमुख कारण
1- मानसून सिस्टम उत्तराखंड की तलहटी पर आ गया।
2- नमी वाली हवाओं का 90 डिग्री कोण में उत्तराखंड के ऊपर आना।
3- उत्तर पश्चिमी हवाओं का तेजी से बढ़ना।
4- जब ये तीनों कारण मिलते हैं तो डेढ़ से दो किमी के दायरे में मूसलाधार बारिश होती है।
सामान्य से अत्यधिक बारिश वाले जिले
जिला सामान्य दर वास्तविक दर वृद्धि प्रतिशत
बागेश्वर 560.9 1560.05 178
हरिद्वार 675.4 1236 83
चमोली 515.6 861.9 67

यह भी पढ़ेंः भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए पहुंची गुप्तकाशी..

सामान्य से अधिक बारिश
जिला सामान्य दर वास्तविक दर वृद्धि प्रतिशत
देहरादून 1017.3 1603.1 58
ऊधम सिंह नगर 773.2 1051.8 36
टिहरी गढ़वाल 661.5 938.8 42
सामान्य व सामान्य से कम
जिला सामान्य दर वास्तविक दर वृद्धि प्रतिशत
पिथौरागढ़ 1054.9 883.1 -16
चंपावत 902.6 768.0 -15
नैनीताल 1092.5 920 -16
रुद्रप्रयाग 1106.5 982.3 -11
उत्तरकाशी 829.4 831.3 0
पौड़ी 860.6 767.1 -11
अल्मोड़ा 560.9 545.0 -3

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, पढ़ें महत्वपूर्ण फैसले..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X