National Film Awards: जानें कौन-कौन सी श्रेणी में किसने जीता राष्ट्रीय पुरस्कार..

0
National Film Awards. Hillvani News

National Film Awards. Hillvani News

National Film Awards: राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारत में सबसे प्रमुख फिल्म पुरस्कार समारोह है। 24 अगस्त की शाम पांच बजे नई दिल्ली में 69वें नेशनल अवॉर्ड के विनर्स का ऐलान हुआ है। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इन नामों की अनाउंसमेंट हो चुका है। साल 2021 में पुरस्कारों के लिए 28 भाषाओं की 280 फिल्मों की एंट्री आईं। इनमें फीचर फिल्म में 31, गैर-फीचर में 24 और सिनेमा की स्क्रिप्ट राइटिंग में 3 कैटगरी हैं। इस साल बेस्ट एक्ट्रेस के लिए एक नहीं बल्कि दो-दो अदाकाराओं ने अवॉर्ड जीता। आलिया भट्ट और कृति सेनन ने करियर का पहला बेस्ट एक्ट्रेस के लिए नेशनल अवॉर्ड जीता। तो वहीं ‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन बेस्ट एक्टर बने। 69वें नेशनल अवॉर्ड में आर माधवन की ‘रॉकेट्री’, संजय लीला भंसाली की ‘गंगूबाई काठियावाड़ी’, विक्की कौशल की ‘सरदार उधम’ और एसएस राजामौली की ‘आरआरआर’ ने ढेर सारे अवॉर्ड झटके। पढ़िए नेशनल फिल्म अवॉर्ड 2023 के विनर्स की लिस्ट।

यह भी पढ़ेंः भगवती राज राजेश्वरी एवं बाणासुर महाराज की दिवारा यात्रा रात्रि प्रवास के लिए पहुंची गुप्तकाशी..

जानें किस-किस को मिला राष्ट्रीय पुरस्कार
बेस्ट फीचर फिल्म – रॉकेट्री द नंबी इफेक्ट (आर माधवन)
बेस्ट हिंदी फिल्म- सरदार उधम (विक्की कौशल)
बेस्ट एक्ट्रेस – आलिया भट्ट (गंगूबाई काठियावाड़ी) और कृति सेनन (मिमी)
बेस्ट एक्टर – अल्लू अर्जुन (पुष्पा फिल्म)
बेस्‍ट एडिटर- संजय लीला भंसाली (गंगूबाई काठ‍ियावाड़ी)
बेस्‍ट सपोर्ट‍िंग एक्‍टर- पंकज त्र‍िपाठी (मिमी)
बेस्‍ट सपोर्टिंग एक्‍ट्रेस- पल्‍लवी जोशी (द कश्‍मीर फाइल्‍स)
बेस्‍ट म्‍यूजिक डायरेक्‍टर- देवी श्री प्रसाद (पुष्‍पा)
बेस्‍ट एक्‍शन डायरेक्‍शन- RRR
बेस्‍ट कोरियोग्राफी- RRR
बेस्‍ट स्‍पेशल इफेक्‍ट्स- RRR
बेस्‍ट गुजराती फिल्‍म- छेलो शो
बेस्‍ट मिश‍िंग फिल्‍म- बूम्‍बा राइड
बेस्‍ट असमी फिल्‍म- अनुर
बेस्‍ट बंगाली फिल्‍म- कालोखो
बेस्‍ट कन्‍नड़ फिल्‍म- 777 चार्ली
बेस्‍ट मैथ‍िली फिल्‍म- समांतर
बेस्‍ट मराठी फिल्‍म- एकदा के जाला
बेस्‍ट मलयालम फिल्‍म- होम
बेस्‍ट नॉन फीचर फिल्‍म- एक था गांव (गढ़वाली और हिंदी)
बेस्‍ट डायरेक्‍टर- बकुल मटियानी (स्‍माइल प्‍लीज)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन फैमिली वैल्‍यूज- चंद सांसें (हिंदी)
बेस्‍ट सिनमेटोग्राफर- बिट्टू रावत (पत्तल टी)
बेस्‍ट इन्‍वेस्‍ट‍िगेटिव फिल्‍म- लुकिंग फॉर चालान (अंग्रेजी)
बेस्‍ट एजुकेशनल फिल्‍म- सिरपिगलिन सिपांगल (तमिल)
बेस्‍ट फिल्‍म ऑन सोशल इश्‍यू- मिथु दी (अंग्रेजी), वन टू थ्री (मराठी, हिंदी)
बेस्‍ट एनवायरनमेंटल फिल्‍म – मुन्‍नम (मलयालम)
नरगिस दत्त अवॉर्ड 2023 – द कश्मीर फाइल्स (विवेक अग्निहोत्री)

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड कैबिनेट बैठक खत्म, पढ़ें महत्वपूर्ण फैसले..

जानकारी के मुताबिक, नेशनल फिल्म अवॉर्ड की स्थापना साल 1954 में हुई थी। ये सिनेमा में भारत का सर्वोच्च पुरस्कार है। भारत के माननीय राष्ट्रपति विनर्स को ये पुरस्कार देते हैं।
किसलिए दिया जाता है राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार
अवॉर्ड तो तीन कैटेगरी में बांटा गया है- फीचर, नॉन-फीचर और बेस्ट राइटिंग इन सिनेमा। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार का उद्देश्य फिल्मों के निर्माण को प्रोत्साहित करना है। पुरस्कारों के विजेताओं का फैसला जूरी द्वारा किया जाता है।
इन एक्टर्स के नाम पहला नेशनल फिल्म अवॉर्ड
क्या आप ये बात जानते हैं कि किस एक्टर और एक्ट्रेस को पहली बार नेशनल फिल्म अवॉर्ड दिया गया था? नहीं जानते तो बता दें कि नरगिस दत्त को बेस्ट एक्ट्रेस और उत्तम कुमार को बेस्ट एक्टर के लिए पहला राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार दिया गया था।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः आठ जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 27 अगस्त तक बारिश का क्रम रहेगा जारी

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X