आजादी के बाद पहली बार संचार सुविधा से लैस होंगे ये गांव, लगेंगे BSNL के 4G मोबाइल टॉवर..

0
These villages will be equipped with communication facility for the first time. Hillvani News

These villages will be equipped with communication facility for the first time. Hillvani News

ऊखीमठः गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की पहल पर केन्द्रीय संचार मंत्रालय द्वारा ऊखीमठ विकासखण्ड के पांच सीमान्त गांवों व तीन यात्रा पड़ावों पर बीएसएनएल के फोर जी मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति मिलते ही स्थानीय जनता के साथ यात्रा व्यवसाय में जुड़े व्यापारियों में भारी उत्साह बना हुआ है। पूरे विकासखण्ड में पांच सीमान्त गांवों सहित तीन यात्रा पड़ावों में बीएसएनएल के फोर जी मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति मिलने पर यहाँ के सीमान्त क्षेत्र आजादी के बाद पहली बार संचार सुविधा से लैस होगें। जिससे ग्रामीणों को संचार सुविधा मुहैया होने के साथ स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में भी भारी इजाफा होने की सम्भावना बनी हुई है। इन पांच गांवों व तीन यात्रा पड़ावों के संचार सुविधा से जुड़ने के बाद चौमासी, गडगू गाँव व द्वितीय केदार भगवान मदमहेश्वर व तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के धाम संचार सुविधा से लैस होने शेष रह गयें है। विकासखण्ड ऊखीमठ के पांच सीमान्त गांवों व तीन यात्रा पड़ावों के संचार सुविधा से जुड़ने की स्वीकृति मिलने पर ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने केन्द्र, प्रदेश सरकार के साथ गढ़वाल सांसद व केदारनाथ विधायक का आभार व्यक्त किया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड दरोगा भर्ती 2015 में भी धांधली का शक, विजिलेंस करेगी जांच। STF को मिले साक्ष्य..

बता दे कि गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत की पहल पर केन्द्रीय संचार मंत्रालय द्वारा विकासखण्ड ऊखीमठ की सीमान्त ग्राम पंचायत गौण्डार, तोषी, ढिलणाग्वाड, स्यासू व चिलौण्ड के साथ केदारनाथ यात्रा के अहम पडाव रामबाडा तथा तुंगनाथ यात्रा के अहम पडाव बनियाकुण्ड व चोपता में बीएसएनएल के फोर जी मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति प्रदान की है। आने वाले दिनों में यदि इन गांवों व यात्रा पड़ावों में फोर जी मोबाइल टावरों की स्थापना हो जाती है तो विकासखण्ड ऊखीमठ के सीमान्त गांव व यात्रा पड़ावों आजादी के बाद पहली बार संचार सुविधा से लैस होने के साथ स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में खासा इजाफा हो सकता है। इन पांच गांवों व तीन यात्रा पड़ावों के संचार सुविधा से लैस होने के बाद सीमान्त गांव चौमासी, गडगू गाँव तथा मदमहेश्वर व तुंगनाथ धाम संचार सुविधा से लैस होने शेष रह जायेगें। प्रधान तोषी जगत सिंह रावत ने बताया कि तोषी गाँव के आजादी के बाद पहली बार संचार सुविधा से जुड़ने पर ग्रामीणों में भारी उत्साह बना हुआ है। पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य कृपाल सिंह राणा ने बताया कि केन्द्रीय संचार मंत्रालय द्वारा सीमान्त गाँव चिलौण्ड में बीएसएनएल की फोर जी मोबाइल टावर स्थापित करने का लाभ सम्पूर्ण ग्रामीणों को मिलेगा। प्रधान स्यासू राकेश रावत ने कहा कि संचार युग में भी कालीमठ घाटी के स्यासू गाँव के ग्रामीण संचार सुविधा से वंचित थे इसलिए गाँव के पहली बार संचार सुविधा से जुड़ने का लाभ ग्रामीणों के साथ कालीमठ घाटी के हर जनमानस को मिलेगा।

यह भी पढ़ेंः UKSSSC पेपर लीक मामले में STF ने की 24वीं गिरफ्तारी, रडार पर यूपी के कई नकल माफिया..

पूर्व प्रधान गौण्डार भगत सिंह पंवार ने बताया कि मदमहेश्वर यात्रा का अहम पडाव गौण्डार गाँव के पहली बार संचार सुविधा से जुड़ने का लाभ ग्रामीणों के साथ मदमहेश्वर यात्रा पड़ावों पर व्यवसाय कर रहे ग्रामीणों के साथ मदमहेश्वर धाम आने वाले तीर्थ यात्रियों को भी मिलेगा। प्रधान मक्कू विजयपाल नेगी ने बताया कि केन्द्रीय संचार मंत्रालय द्वारा ढिलणाग्वाड में मोबाइल टावर लगाने की स्वीकृति मिलने पर क्षेत्रीय जनता में भारी उत्साह बना हुआ है। प्रधान बरंगाली महावीर सिंह नेगी, उषाडा कुवर सिंह बजवाल, तुंगनाथ घाटी के व्यापारी, प्रदीप बजवाल, सतीश मैठाणी, मनोज मैठाणी, मोहन प्रसाद मैठाणी ने बताया कि तुंगनाथ धाम के अहम यात्रा पड़ाव बनियाकुण्ड व चोपता के संचार सुविधा से जुड़ने पर स्थानीय तीर्थाटन, पर्यटन व्यवसाय में खासा इजाफा हो सकता है। विकासखण्ड ऊखीमठ के पांच सीमान्त गांवों व तीन प्रमुख यात्रा पड़ावों के संचार सुविधा से जुड़ने पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चण्डी प्रसाद भटट्, जिला पंचायत सदस्य कालीमठ विनोद राणा, परकण्डी रीना बिष्ट, प्रधान संगठन ब्लॉक अध्यक्ष सुभाष रावत, संरक्षक सन्दीप पुष्वाण, मीडिया प्रभारी योगेन्द्र नेगी, कोषाध्यक्ष हर्षवर्धन सेमवाल, प्रधान पावजगपुडा़ अरविन्द रावत, पाली सरुणा प्रेमलता पन्त, कविल्ठा अरविन्द राणा, जात मल्ला, त्रिलोक रावत, जात तल्ला प्रदीप राणा, कोटमा आशा सती, ब्यूखी सुदर्शन राणा, मदमहेश्वर घाटी विकास मंच अध्यक्ष मदन भटट् सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों, जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव, मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत केदारनाथ विधायक शैलारानी रावत का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ेंः खुलासाः उत्तराखंड सचिवालय रक्षक भर्ती में भी हुआ था पेपर लीक, 10-10 लाख में बिका था पेपर..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X