चारधाम यात्राः बदरीनाथ हाईवे पर राहगीरों को डरा रहे ये डेंजर जोन, देर शाम चट्टान आने से फंसी दोनों तरफ करीब 200 गाड़ियां..

0
Hillvani-Badrinath-Rout-Uttarakhand

Hillvani-Badrinath-Rout-Uttarakhand

चमोलीः चारधाम यात्रा के शुरू होने में अब बस कुछ ही समय शेष बचा हुआ हैं। चारों धामों में शासन प्रशासन की तरफ से तैयारियां जोरों पर हैं। वहीं बदरीनाथ यात्रा को लेकर अब कम ही समय बचा हुआ है, लेकिन यात्रा का एकमात्र रूट बदरीनाथ हाईवे जगह-जगह खतरनाक बना हुआ है। एक दर्जन से अधिक डेंजर जोन हाईवे के सफर के दौरान राहगीरों को डरा रहे हैं। इनमें से अधिकतर भूस्खलन जोन हाईवे चौड़ीकरण के दौरान उभरे हैं। हालांकि परथाडीप, मैठाणा, लामबगड़ व पातालगंगा में पुराने भूस्खलन जोन में ट्रीटमेंट के बाद फिलहाल भूस्खलन थमा है।

यह भी पढ़ेंः चारधाम यात्रा की राह में नया डेंजर जोन, हाईवे पर कल से 12 अप्रैल तक आवाजाही रहेगी बंद..

बदरीनाथ यात्रा रूट पर अभी गौचर से बदरीनाथ धाम तक 13 ऐसे स्थान हैं, जहां पर पहाड़ी कटिंग का कार्य होना शेष है। ये कार्य सुप्रीम कोर्ट की रोक हटने के बाद इन दिनों शुरू हुए हैं। इसके अलावा 15 से अधिक जगह चौड़ीकरण के दौरान भूस्खलन से डेंजर जोन उभरे हैं। पहाड़ी से आए दिन हाईवे पर भूस्खलन आम बात हो गई है। बारिश के दौरान तो दिक्कतें कई गुना बढ़ जाती हैं।

यह भी पढ़ेंः पत्नी ने की हैवानियत की हदें पार, पति की गर्दन काट सिर हाथ में लेकर पहुंची थाने। किया आत्मसमर्पण..

बदरीनाथ हाईवे पर ये हैं डेंजर जोन
कमेड़ा, चडुवापीपल, पंच पुलिया के पास, कर्णप्रयाग बाबा आश्रम, कालेश्वर के बीच तीन जगह, लंगासू, बैडाणू, देवलीबगड़, नंदप्रयाग, मैठाणा, कुहेड़, चमोली चाड़ा, क्षेत्रपाल, छिनका, बिरही चट्टान, पीपलकोटी भनारपानी, लंगणी, लंगसी, गुलाबकोटी, हेलंग, सेलंग, विष्णुप्रयाग, बलदौड़ा, गोविंदघाट, लामबगड़ नाला, रडांग बैंड आदि।

यह भी पढ़ेंः JOB: एयर इंडिया AIASL के तहत निकाली बंपर भर्तियां। जल्द करें आवेदन..

देर शाम बदरीनाथ हाईवे पर आई चट्टान
बदरीनाथ हाईवे पर बिरही से कुछ ही किलोमीटर आगे कौड़िया में आज मंगलवार को देर शाम अचानक चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गई है, जिससे यहां वाहनों की आवाजाही थम गई है। श्रीनगर, रुद्रप्रयाग, कर्णप्रयाग, गौचर, जोशीमठ, गोविंदघाट, पांडुकेश्वर जैसे दूरस्थ क्षेत्रों को जाने वाली सवारियां वाहन में ही हाईवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। कौड़िया में हाईवे चौड़ीकरण कार्य चल रहा है। मंगलवार को अचानक यहां चट्टान टूटकर हाईवे पर आ गई। जिससे यहां यातायात ठप पड़ गया है। हाईवे के दोनों ओर करीब 200 गाडियां फंस गई हैं। हाईवे को खोलने के लिए दो जेसीबी काम कर रही हैं। कार्यदायी संस्था के लोगों का कहना है कि हाईवे को जल्द खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X