JOB: एयर इंडिया AIASL के तहत निकाली बंपर भर्तियां। जल्द करें आवेदन…

0
Hillvani-Resevation-Uttarakhand

Hillvani-Resevation-Uttarakhand

एयर इंडिया में नौकरी की तलाश के रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका आया है। इसके लिए एयर इंडिया ने एआई एयरपोर्ट सर्विस लिमिटेड (AIASL) के तहत अप्रेंटिस / हैंडी वुमेन, कस्टमर एजेंट, यूटिलिटी एजेंट, सह रैंप चालक, रैंप सेवा एजेंट, जूनियर एक्जीक्यूटिव-तकनीकी, ड्यूटी प्रबंधक टर्मिनल, उप टर्मिनल मैनेजर-पैक्स के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार जो इन पदों  के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एयर इंडिया की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। यह भर्ती पूर्वी क्षेत्र में कोलकाता अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर और उत्तरी क्षेत्र में लखनऊ अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए है।

इसके अलावा उम्मीदवार सीधे इस लिंक http://www.aiasl.in/ पर क्लिक करके भी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं, साथ ही इस लिंक http://www.aiasl.in/ Recruitment के जरिए आधिकारिक नोटिफिकेशन को भी चेक कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 658 पदों को भरा जाएगा।
Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए महत्वपूर्ण तिथियां
1- कोलकाता हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि -22 अप्रैल 2022
2- लखनऊ हवाई अड्डे के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि – 27 अप्रैल 2022

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए रिक्ति
कोलकाता एयरपोर्ट रिक्ति
टर्मिनल मैनेजर – 1
उप. टर्मिनल मैनेजर पैक्स – 1
ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल – 6
जूनियर कार्यकारी- तकनीकी 5
रैंप सर्विस एजेंट – 12
यूटिलिटी एजेंट कम रैम्प ड्राइवर – 96
ग्राहक एजेंट – 206
अप्रेंटिस / अप्रेंटिस – 277
लखनऊ एयरपोर्ट रिक्ति
ग्राहक एजेंट – 13
रैंप सर्विस एजेंट / यूटिलिटी एजेंट सह रैंप ड्राइवर – 15
अप्रेंटिस – 25
जूनियर कार्यकारी तकनीकी – 1

Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए योग्यता
उम्मीदवारों के पास आधिकारिक नोटिफिकेशन में दिए गए संबंधित योग्यता होनी चाहिए.
Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए आयुसीमा
टर्मिनल प्रबंधक, उप. टर्मिनल मैनेजर-पैक्स और ड्यूटी मैनेजर टर्मिनल- 55 साल
अन्य:
जनरल – 28 वर्ष
ओबीसी – 31 वर्ष
एससी / एसटी- 33 वर्ष
Air India AIASL Recruitment 2022 के लिए आवेदन शुल्क
उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के तौर पर रु. 500/- रुपये का भुगतान करना होगा ।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X