कोरोना संक्रमण को लेकर शासन स्तर पर बैठकों का दौर जारी, मुख्य सचिव ने नोडल अफसरों को दिए ये निर्देश

0
Hillvani-CS-Uttarakhand

Hillvani-CS-Uttarakhand

देहरादून: उत्तराखंड राज्य में लगातार बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले ने राज्य सरकार की चिंताओ को काफी बढ़ा दिया है। जिसको देखते हुए शासन स्तर पर लगातार बैठकों का दौर जारी है। इसी क्रम में मुख्य सचिव डाॅ. एस.एस. सन्धु ने शुक्रवार को सचिवालय में कोविड के लिए नोडल अधिकारियों के साथ बैठक की। मुख्य सचिव ने सभी नोडल अधिकारियों को एक्टिव रहने के निर्देश दिए। उन्होंने होम आइसोलेशन और उससे संबंधित सभी आवश्यक तैयारियों को एक्टिव मोड में रखे जाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में पंचायत घर, स्कूल आदि के साथ ही उनमें दी जाने वाली सुविधाओं को समय रहते सुनिश्चित कर लिया जाए।

यह भी पढ़ेंः यहां पुल से गिरी कार, एक की मौत एक हायर सेंटर रेफर.

ऐलोपैथी के साथ ही आयुष का भी किया जाए प्रचार-प्रसार: मुख्य सचिव ने सचिव स्वास्थ्य को निर्देश दिए कि पीएचसी एवं सीएचसी लेवल तक सभी आवश्यक उपकरण, दवाएं एवं अन्य सामग्री पूर्व में ही उचित मात्रा में उपलब्ध करा दी जाए। उन्होंने कहा कि कोविड की दूसरी लहर के मुकाबले प्रदेश में आक्सीजन की उपलब्धता बेहतर स्थिति में है। तीसरी लहर की सम्भावना को देखते हुए हमें हर सम्भव तैयारी करनी है। उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा इम्यूनिटी बूस्ट करने हेतु किए गए कार्यों को लगातार जारी रखा जाए और इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाए।

यह भी पढ़ेंः मतदाता बनने में क्यों पीछे हैं उत्तराखंड की महिलाएं?

जन-जागरूकता हेतु लगातार किया जाए प्रचार-प्रसार: मुख्य सचिव ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया के माध्यम से आमजन में जागरूकता करने के लिए लगातार प्रचार प्रसार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी वीडियोज के माध्यम से आमजन को इसके प्रति सजग किए जाने की आवश्यकता है। इसके लिए स्थानीय भाषाओं में शाॅर्ट वीडियोज के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जाए। मुख्य सचिव ने मेडिकल इक्यूपमेंट डिस्ट्रीब्यूशन और ड्रग सप्लाई मैनेजमेंट से संबंधित सभी तैयारियां सुनिश्चित किए जाने के निर्देश भी दिए।

यह भी पढ़ेंः कोविड जांच की धीमी रफ्तार के लिए, उत्तराखंड समेत नौ राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र..

थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कार्रवाई: मुख्य सचिव ने अधिकारियों को प्रदेशभर में सफाई एवं सैनिटाइजर छिड़काव के लिए अभियान चलाए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को सजग करने के लिए लगातार अनाउंसमेंट की जाए। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों में मास्क न पहनने वालों के साथ ही थूकने और इधर-उधर कचरा फेंकने वालों के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई और चालान अभियान चलाए जाने के भी निर्देश दिए हैं।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X