भालुओं के हो रहे हमले से दहशत में जनता, मूकदर्शक बना शासन प्रशासन के साथ वन विभाग..

0

उत्तरकाशी: जनपद के भटवाड़ी और डुंडा ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्रों में आये दिन भालू के बढ़ते हमलों से ग्रामीण इलाकों में दहशत का माहौल बना हुआ है। बीते एक माह के अंदर भालू ने क्षेत्र में छह से अधिक लोगों को घायल कर चुके हैं। लेकिन शासन प्रशासन के साथ वन विभाग भी मूकदर्शक बना हुआ है। भालू दिन में ही गांव के आसपास घूम रहे हैं। जिससे स्कूली बच्चों का स्कूल व ग्रामीणों का अपने कामकाज के लिए घर से निकलना मुश्किल हो गया है।

यह भी पढ़ें: मौसम अपडेट: पहाड़ी जिलों में बर्फबारी के आसार, राज्य में तापमान अभी और गिरेगा..

hillvani.com-Uttarakhand

इस संबंध में गंगोत्री क्षेत्र के पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने सरकार से मांग कि है…
1- जानलेवा साबित हो रहे इन जंगली भालुओं को जल्द से जल्द आदमखोर घोषित कर जानमाल की क्षति रोकी जाए।
2- भालू के हमलों से घायल ग्रामीणों को तत्काल मुआवजा दिया जाए।
3- भालूओं से ग्रामीणों को बचाने के लिए वन विभाग से क्षेत्र में गश्त बढ़ाई जाए जिससे ग्रामीणों की जानमाल व खेती को बचाया जा सके।
4- उन्होंने कहा कि यदि इस ओर जल्द कोई सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गयी तो कांग्रेस पार्टी को धरना प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ेगा।

यह भी पढ़ें: बड़ा फेरबदल: IPS समेत कई अधिकारियों के तबादले, बदले कई जिलों के कप्तान। पढ़ें पूरी लिस्ट…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X