धामी सरकार 2.o में राज्यमंत्री बनाने का सिलसिला शुरू। यह बने पहले दायित्वधारी, आदेश जारी…

0
Hillvani-New-CM-Utarakhand

Hillvani-New-CM-Utarakhand

देहरादून: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी प्रचंड बहुमत से जीत कर सरकार बना चुकी हैं। बीते 23 मार्च को मुख्यमंत्री के साथ सरकार के 8 कैबिनेट मंत्रियों ने शपथ ली थी उसके बाद मंत्रियों के विभागों का भी बंटवारा हो चुका है। अब उत्तराखंड सरकार में राज्य मंत्रियों के बनने का सिलसिला भी शुरू हो गया है और इसी क्रम में पहली ताजपोशी शाहिद अहमद की हुई है। धामी सरकार ने अपने दूसरे कार्यकाल में यह पहली राजनैतिक नियुक्ति की है। जिसमें मुख्यमंत्री धामी ने शाहीद अमहद को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम में उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन बच्चों को मिलेगा सरकारी नौकरियों में 5 प्रतिशत आरक्षण, शासनादेश हुआ जारी..

जानकारी के मुताबिक देर शाम देहरादून के तेगबहादुर निवासी शाहीद अहमद को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण एवं वक्फ विकास निगम में उपध्याक्ष नियुक्त किया गया है। जिसके लिए प्रमुख सचिव एल. फैनई की ओर से आदेश जारी कर दिया गया है। शाहिद अहमद को उत्तराखंड अल्पसंख्यक कल्याण तथा वक्फ विकास निगम के उपाध्यक्ष बनाया गया हैं। हालांकि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व संगठन के लोग शाहिद अहमद संबंधी किसी भी नाम से परिचित नहीं है। प्रमुख सचिव के जारी आदेशों में शाहिद का नाम पूरी तरह स्पष्ट है। सूत्रों की माने तो अब और भी दायित्व धारियों की सूची जल्द ही जारी होने वाली है।

यह भी पढ़ेंः केदारनाथ हेली सेवा: वेबसाइट खुलते ही टिकटों के लिए लगी होड़, पहले ही दिन इतने टिकट हुए बुक…

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X