महंगे गैस सिलेंडर की झंझट होगी खत्म! बहाल होगी एलपीजी सब्सिडी..
कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप के बीच महंगाई ने जनता की कमर तोड़ रखी है। गैस सिलेंडर से लेकर दाल, तेल और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। लोग एलपीजी सिलेंडर की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान हैं। पिछले कुछ सालों से एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों में लगातार इजाफा होता जा रहा है। लंबे समय से लोगों पर एलपीजी सिलेंडरों पर महंगाई की मार पड़ रही है। इस समय 14.2 किलो वाला रसोई गैस सिलेंडर अलग-अलग शहरों में 900 से 950 रुपये के बीच है।
मामूली सब्सिडी से महंगाई से राहत नहीं
पहले केंद्र सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर की खरीद पर ग्राहकों को सब्सिडी दी जाती थी, जिससे सिलेंडर की कीमत आम आदमी के बजट में रहती थी। लेकिन कोरोना महामारी शुरू होने के बाद सरकार की तरफ से सब्सिडी बंद कर दी गई। हालांकि बाद में सरकार ने मामूली सब्सिडी शुरू की लेकिन यह महंगाई से निजात दिलाने में नाकाफी रही।
फिर बहाल हो सकती है एलपीजी सब्सिडी
अब फिर से एलपीजी सिलेंडर पर पहले की तरह सब्सिडी मिलने की उम्मीद की जा रही है। ऐसा हुआ तो इसका सीधा असर आपकी जेब पर पड़ेगा और सिलेंडर की कीमत में कमी आएगी। सरकार की तरफ से एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को बहाल करने पर विचार किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: मकर संक्रांति में स्नान और दान का शुभ मुहूर्त, क्यों खाई जाती है खिचड़ी? जानें..
वित्त मंत्रालय को इस संबंध में भेजा गया प्रस्ताव
वित्त मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव में कहा गया है कि झारखंड, मध्य प्रदेश और पूर्वोत्तर के राज्यों में रसोई गैस पर सब्सिडी दी जा रही है। देश के अन्य राज्यों में भी इसे शुरू करने की जरूरत है। फाइनेंस मिनिस्ट्री ने यदि इस प्रस्ताव पर मुहर लगाई तो पेट्रोलियम कंपनियों के डीलर्स को सरकार 303 रुपये की सब्सिडी देगी। इस छूट का फायदा सीधा ग्राहकों को सिलेंडर की कीमत में मिलेगा। यानी अभी जिस सिलेंडर के लिए आप 900 रुपये का भुगतान कर रहे हैं, उसके लिए आपको सिर्फ 587 रुपये चुकाने होंगे।
घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी का लाभ
केंद्र सरकार के माध्यम से रसोई गैस पर सब्सिडी का लाभ केवल उन्ही उपभोक्ताओं को प्रदान किया जायेगा जिनकी वार्षिक आय 10 लाख रूपए से कम है। जिन उपभोक्ताओं की वार्षिक आय 10 लाख रूपए से अधिक है उन्हें एलपीजी गैस में मिलने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त नहीं होगा। इस वार्षिक आय की गणना पति और पत्नी दोनों की आय को मिलाकर किया जायेगा।
यह भी पढ़ें: अबकी बार चुनाव में होगा डिजिटल वॉर, किसमें है कितना दम। जानें..
ऐसे करें सब्सिडी ऑनलाइल चेक
1. ऑनलाइन सब्सिडी चेक करने के लिए सबसे पहले तो आपको http://mylpg.in/ की ऑफिशियल पेज पर जाना होगा।
2. अब आपको अपने LPG सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना है और ‘Join DBT’ पर क्लिक करना होगा।
3. इसके बाद आपको अपने LPG प्रोवाइडर की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना है।
4. यहां पर एक कंप्लेंट बॉक्स ओपन होगा, जहां पर आपको सब्सिडी का स्टेटस दर्ज करना है।
5. अब सब्सिडी संबंधित PAHAL पर क्लिक करके आगे बढ़े।
6. अब ‘सब्सिडी नॉट रिसिव्ड’ आइकन पर क्लिक करें।
7. अब 2 ऑप्शन के साथ एक डायलॉग बॉक्स ओपन होगा, इसमें रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी डालनी होगी।
यह भी पढ़ें: भारतीय सिनेमाः बॉलीवुड गिरा औंधे मुंह, कमाई के मामले में टॉलीवुड टॉप पर..
8. अब आपको दाईं ओर दिए गए स्पेस में 17 डिजिट की LPG आईडी दर्ज करनी है।
9. अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज कीजिए और कैप्चा कोड पर क्लिक कीजिए।
10. अब आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP मिलेगा।
11. नया पेज ओपन होने पर अपनी ईमेल आईडी दर्ज कीजिए और एक पासवर्ड क्रिएट करें।
12. इसके बाद आपको ई-मेल आईडी पर एक एक्टिवेशन लिंक आएगा। उस लिंक को ओपन करें।
13. जब यह प्रोसेस पूरा हो जाता है तो उसके बाद आपका अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
14. फिर दोबारा http://mylpg.in अकाउंट में लॉगिन कीजिए और पॉपअप विंडो में LPG अकाउंट से लिंक आधार कार्ड के साथ अपने बैंक को दर्ज करें।
15. वेरिफिकेशन के बाद अपनी रिक्वेस्ट सबमिट करें और व्यू सिलेंडर बुकिंग हिस्ट्री या सब्सिडी ट्रांसफर पर टैप कीजिए।