दुःखद खबर: कार पर मारी बस ने टक्कर, एक ही परिवार के 4 लोगों की दर्दनाक मौत..
देहरादून: बीते दिन 4 दिसंबर को देहरादून में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बीच एक दुखद खबर सामने आई। जहां रैली में आ रही एक बस ने शादी की खरीददारी करने जा रहे लोगों की कार को जबरदस्त टक्कर मार दी। जिससे 4 लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा सहारनपुर-देहरादून हाईवे स्थित बिहारीगढ़ क्षेत्र में मोहंड के पास हुआ। हादसे की सूचना पर बिहारीगढ़ पुलिस भी तुरंत ही मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सकों ने प्रवीण चौहान, उनकी पत्नी मंजू और बेटी शिल्पी को मृत घोषित कर दिया। जबकि, दोनों बेटों की हालत गंभीर होने के कारण हायर सेंटर रेफर कर दिया।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: दो जनपदों में भूकंप के झटकों से डोली धरती, देर रात भूकंप के झटकों से सहमे लोग..
पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, एसडीएम बेहट रामजी लाल और सीओ बेहट रामकरण सिंह मौके पर पहुंचे तथा घटना की जानकारी ली। जानकारी के अनुसार हरिद्वार के ज्वालापुर क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता प्रधानमंत्री मोदी की रैली में शामिल होने के लिए बस में सवार होकर देहरादून के परेड ग्राउंड आ रहे थे। इसी बीच देहरादून से कार में सवार होकर कुछ लोग खरीदारी करने जा रहे थे।
यह भी पढ़ें: खूबसूरती और संस्कृति का अद्भुत संगम है उत्तराखंड, पर्यटकों का मन मोह लेती हैं ये 10 जगह..
बताया गया कि जैसे ही उक्त बस मोहंड के पास पहुंची, उसने देहरादून की ओर से आ रही एक वैगन आर कार पर जोरदार टक्कर मार दी। बताया गया कि यह लोग शादी की शॉपिंग के लिए जा रहे थे। हादसे की सूचना परिजनों को मिली तो परिवार में कोहरा मच गया। तुरंत ही परिजन भी सहारनपुर जिला अस्पताल पहुंच गए। परिजनों का रो-रोकर बूरा हाल रहा था। हादसा जिस बस से हुआ वह देहरादून में होने वाली प्रधानमंत्री की रैली में शामिल होने के लिए जा रही थी। जिस पर भाजपा के झंडे भी लगे थे। हादसे के तुरंत बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले बस को अपने कब्जे में लिया। इसके बाद उचित कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।
यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: क्या नौकरी के सपने का रोड़ा बनेगा कोरोना? इन परीक्षाओं पर छा सकता है संकट..