भेंट: THDC ने पब्लिक इंटर कॉलेज को किया सहयोग, सौंपे 20 पंखे और आरो..

0

डोईवाला: आजटी एच डी सी आई एल द्वारा पब्लिक इंटर कॉलेज डोईवाला निकट शुगर मिल के छात्र छात्राओं के लिए बीस पंखे और एक आरो दान स्वरूप दिए हैं। शुक्रवार को विद्यालय में आयोजित एक कार्यक्रम मे टीएचडीसी के अधिकारियों ने यह सामान स्वरूप भेंट विद्यालय को सौंपी। टी एच डी सी के सीनियर ऑफिसर सीपी भद्री ने कहा कि उनका विभाग समय समय पर जनहित के कार्यों को करता रहता है। वहीं डिप्टी मैनेजर एमएल डोभाल ने कहा कि समाज के सक्षम लोगों को मदद के लिए हमेशा आगे आना चाहिए।

Read Also- सावधान: ये खतरे का है संकेत, आज उत्तराखंड में कोरोना से दो की मौत..

विद्यालय प्रबंधक मनोज नौटियाल ने कहा कि टीएचडीसी के इस सहयोग के लिए विद्यालय उनका आभार व्यक्त करता है, आज अशासकीय विद्यालयों को किसी भी प्रकार की मदद न मिलने से उन्हे अपने संसाधनों को जुटाना मुश्किल पड़ रहा है। प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार ने कहा कि समाज के सहयोग से ही जनहित से जुडी संस्थाओं को चलाया जाता है, इस प्रकार का सहयोग हमारे कार्य में सहायक बनता है। शिक्षक अश्विनी गुप्ता के संचालन में चले इस कार्यक्रम में उप प्रधानाचार्य नरेश वर्मा, चेतन प्रसाद कोठारी, वेद प्रकाश धीमान, आशुतोष डबराल, मयंक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद थे।

Read Also- उत्तराखंड: कैबिनेट की बैठक खत्म, इन प्रस्तावों पर लगी मुहर। पढ़ें बिंदुवार..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X