हादसा: टाटा सुमो गिरी गहरी खाई में, एक की मौत। एसडीआरएफ ने रात में ही किया रेस्क्यू..

0

चमोली: उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं पर्वतीय क्षेत्र में रात में चल रहे वाहन दुर्घटनाओं का शिकार हो जा रहे हैं जिससे जहां प्रशासन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। एक दो दिन पूर्व भी कुमाऊं के पिथौरागढ़ चंपावत में भी रात्रि को दो वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुए जिनमें कई लोगों ने अपनी जान गंवाई। वहीं देर रात तक एसडीआरएफ द्वारा जान जोखिम में डाल कर लोगों को रेस्क्यू किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: एचएनबीजीयू ने 233 शैक्षणिक पदों पर आवेदन किए आमंत्रित, ऐसे करें आवेदन..

वहीं देर रात्रि हुए एक सड़क हादसे में एक वाहन गहरी खाई में जा गिरा, जहां एक व्यक्ति की दुर्घटना में मौत हो गई। जिला नियंत्रण कक्ष चमोली से कल रात एसडीआरएफ को सूचना मिली कि पीपलकोटी के पास एक वाहन नीचे खाई में गिर गया है। जिसकी सर्चिंग हेतु एसडीआरएफ टीम की आवश्यकता है उपरोक्त सूचना प्राप्त होते ही एसडीआरएफ पोस्ट जोशीमठ से उप निरीक्षक जगमोहन के नेतृत्व मे टीम तत्काल रवाना हुई।

यह भी पढ़ें: बड़ी खबर: कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या के साथ हुई अभद्रता, गाली-गलौज, मारपीट। मुकदमा दर्ज जांच शुरू..

एसडीआरएफ टीम को मौके पर पता चला कि उक्त वाहन टाटा सूमो थी। जो अनियंत्रित होकर गहरी खाई मे जा गिरी। जिसमे एक ही युवक सवार था। जिसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। एसडीआरएफ टीम द्वारा अत्यंत विषम परिस्थितियों में रात को ही गहरी खाई में उतरकर सर्च आपरेशन चलाया गया। सर्चिंग के दौरान उक्त युवक मीतवीर सिंह पुत्र श्री गोविंद सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम खंडरा पोस्ट ऑफिस मैकोट जनपद चमोली का शव रिकवर कर जिला पुलिस को सुपुर्द किया गया।

यह भी पढ़ें: दुःखद हादसा: नवनियुक्त शिक्षिका जा रही थी ड्यूटी जॉइन करने, डंपर ने कुचला हुई दर्दनाक मौत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X