5 गंभीर बीमारियों की वजह से आती है शरीर पर सूजन! जानें, नजरअंदाज न करें..

0

Swelling on body reason: आपने गौर किया होगा कि कभी-कभी हमारे शरीर के कुछ अंगों पर सूजन (Swelling on body) बढ़ने लगती है, भले ही आपको कारण न पता हो लेकिन ये सूजन शरीर में छिपी गंभीर बीमारियों का कारण होती है। शरीर के कुछ अंगों पर सूजन गंभीर बीमारियों का एक संकेत होती है, जिसे नजरअंदाज करना आपके लिए बड़ी भूल साबित हो सकती है। ये सूजन आपके हाथ-पैर और तो और चेहरे के साथ-साथ आंखों पर भी दिखने लगती है, इसलिए जरूरी है ये पता लगाया जाए कि आखिर शरीर पर चढ़ने वाली सूजन किस बीमारी की वजह से होती है। आइए जानते हैं किन बीमारियों के होने पर बढ़ती है शरीर में सूजन….

1-किडनी रोग (Kidney Disease)
शरीर के किसी भी अंग पर सूजन आपके लिए परेशानी खड़ी करने वाली होती है लेकिन अगर आपके चेहरे के साथ-साथ हाथ-पैर पर भी सूजन बढ़ी हुई है तो ये जरूर किडनी की समस्या का संकेत हो सकती है। दरअसल जब हमारी किडनी सही तरीके से काम नहीं करती है तो हमारे शरीर में विषाक्त पदार्थ जमा होने लगते हैं, जिसकी वजह से शरीर के कुछ अंगों पर सूजन बढ़ने लगती है।

2-थायराइड (Thyroid)
थायराइड एक ऐसा हार्मोन है, जिसका अंडरएक्टिव या फिर ओवरएक्टिव होना आपके लिए परेशानी बढ़ाने का काम करता है। अगर आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ रहा है वो भी बिना किसी वजह के या फिर गर्दन और पैरों पर सूजन बढ़ रही है तो ये हाइपोथायराइडिज्म का लक्षण हो सकता है। अक्सर शरीर पर बढ़ने वाली सूजन, थायरॉक्सिन हार्मोन की कमी के कारण भी हो सकती है।

3-ह्रदय रोग (Heart Disease)
जब आपका दिल कमजोर हो जाता है या फिर आपका दिल काम करना कम कर देता है तो भी आपके शरीर पर सूजन बढ़ने लगती है। दिल के कमजोर होने पर आपके शरीर के इन दो अंगों पर सूजन नजर आती है, जिसमें जांघ और हाथ शामिल है। इसलिए जब भी आपके हाथ और जांघ पर सूजन नजर आए तो उसे नजरअंदाज न करें।

4-लिवर रोग (Liver Disease)
लिवर हमारे शरीर के सबसे जरूरी अंगों में शामिल है और लिवर के काम में खराबी आपके शरीर को बीमार बनाने के लिए काफी है। जब भी कभी लिवर काम करना बंद कर देता है या फिर उसके काम में रुकावट आती है तो आपके पेट में सूजन और दर्द की शिकायत होने लगती है। इसलिए अगर बिना किसी वजह के पेट पर सूजन बढ़ने लगे तो आपको तुरंत डॉक्टर को दिखाने की जरूरत है।

5-डीप वेन थ्रोम्बोसिस (Deep Vein Thrombosis)
डीप वेन थ्रोम्बोसिस एक ऐसी बीमारी है, जिसकी वजह से पैरों में सूजन की शिकायत होने लगती है। इतना ही नहीं इस परेशानी में पैरों की नसों में खून के थक्के बनने लगते हैं और पैरों में तेज दर्द होता है। ये स्थिति इसलिए भी गंभीर है क्योंकि जब रक्त के थक्के की वजह से खून की सप्लाई रुक जाती है तो आपके शरीर का वह हिस्सा सही तरीके से काम नहीं कर पाता है और सुन्नपन रहने लगता है।

सूजन को कम करने के लिए घरेलू उपचार काफी कारगर साबित होते हैं। जानिए ऐसे ही कुछ घरेलू उपाय, जो सूजन को कम करने में मदद करेंगे..
1- गर्म या गुनगुने दूध का हल्दी के साथ सेवन करने से जल्द ही सूजन से राहत मिलेगी।
2- गर्म पानी में नमक डालकर इस पानी से सिंकाई करें। सिंकाई करने के लिए कपड़े का प्रयोग करें।
3- जीरा और चीनी को समान मात्रा में लेकर पीस लें और दिन में 3 बार इसका सेवन करें।
4- खजूर का सेवन करना भी सूजन के लिए लाभकारी है।
5- दस ग्राम सौंठ को पुराने गुड़ के साथ मिलाकर थोड़ा-थोड़ा खाएं। इससे फायदा होगा।

Disclaimer: HillVani लेख में जानकारी व सूचना को लेकर किसी तरह का दावा नहीं करता है। इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों व दावों की भी पुष्टि नहीं करता है। इनको केवल सुझाव के रूप में लें। किसी भी उपचार / दवा / डाइट पर अमल करने से पहले चिकित्सक की सलाह अवश्य लें।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X