उत्तराखंडः अनुपूरक बजट को राजभवन से मिली हरी झंडी, जानिए पूरा हिसाब..

0
Supplementary budget of Rs 11321 crore presented. Hillvani News

Supplementary budget of Rs 11321 crore presented. Hillvani News

विधानसभा से पारित वित्तीय वर्ष 2023-24 के 11321 करोड़ रुपये के अनुपूरक बजट पर राजभवन की मुहर लग गई। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर बनाए गए इस अनुपूरक बजट में प्रदेश में अवस्थापना विकास के लिए बड़ी धनराशि रखी गई है। इसी वर्ष योगनगरी ऋषिकेश और धर्मनगरी हरिद्वार को विकसित करने की कार्ययोजना पर सरकार के कदम बढ़ते नजर आएंगे। अनुपूरक बजट में इसके लिए वित्तीय व्यवस्था की गई है। सितंबर में हुए विधानसभा के तीन दिन मानसून सत्र में अनुपूरक बजट पारित किया गया था। इस बजट को स्वीकृति के लिए राजभवन को भेजा गया था। अब राजभवन ने इसे स्वीकृत कर दिया है। अनुपूरक बजट में पूंजीगत मद में 7791 करोड़ और राजस्व मद में 3530 करोड़ की राशि रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः स्वास्थ्य सचिव ने बेस अस्पताल का किया औचक निरीक्षण, CMO-CMS सहित 2 चिकित्सकों के खिलाफ की कार्रवाई..

जिसमें केंद्र पोषित योजना मद में 3000 करोड़, नाबार्ड से संबंधित योजनाओं के लिए 286 करोड़, बाह्य सहायतित योजनाओं के लिए 331 करोड़ की राशि का प्रविधान किया गया है। पहली बार अनुपूरक बजट में अर्थोपाय अग्रिम के लिए पूंजीगत मद में 4500 करोड़ की राशि रखी गई है। अन्य राज्य पोषित योजनाओं के लिए 3204 करोड़ अनुपूरक बजट की व्यवस्था की गई है। प्रमुख पूंजीगत परियोजनाओं में केंद्र सरकार से मिलने की प्रत्याशा में ढांचागत निर्माण कार्यों को 600 करोड़ की राशि और जल जीवन मिशन के लिए 765 करोड़ की राशि रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः IDBI बैंक में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई। पढ़ें…

वहीं अवस्थापना सुदृढ़ीकरण को 321 करोड़, लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत टिहरी झील के चारों ओर रिंग रोड निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण को 156 करोड़ की राशि का प्रविधान किया गया है। जोशीमठ आपदा प्रभावितों के लिए 100 करोड़ अनुपूरक मांग में सम्मिलित हैं। अनुपूरक मांगों के अनुसार सरकार सड़कों के अनुरक्षण पर 300 करोड़, राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन को 297 करोड़, खाद्यान्न सब्सिडी को 284 करोड़, आपदा विभाग में एसडीआरएफ के अंतर्गत 218 करोड़ खर्च किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणाओं के लिए भी धनराशि रखी गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः जागड़ा पर्व पर चार विकासखंडों के स्कूलों में 18 सितंबर को रहेगा अवकाश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X