एच.आई.वी./ एड्स नियन्त्रण व जागरूकता को लेकर राज्यस्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ का आयोजन, 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने किया प्रतिभाग

0

गोवा में 8 अक्टूबर को होगा राश्ट्रीय स्तर पर ‘‘रेड रन’’ मैराथन प्रतियोगिता का आयोजन, 10 किमी की होगी दौड़, मिलेगा नगद पुरूस्कार

देहरादून। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं खेल विभाग के संयुक्त तत्वावधान में एच0आई0वी0/एड्स के नियन्त्रण एवं जागरूकता विशय पर राज्य स्तरीय मैराथन ‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता का आयोजन प्रातः 06ः30 बजे से किया गया। मैराथन प्रतियोगिता का षुभारम्भ डॉ0 अजय कुमार, अपर परियोजना निदेषक, यूसैक्स एवं श्री राजेष मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, द्वारा फ्लैग ऑफ कर किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में 17-25 वर्श तक के 200 छात्र/छात्राओं (110 छात्र एवं 90 छात्राओं) द्वारा प्रतिभाग किया गया। मैराथन प्रतियोगिता में सर्वप्रथम 110 छात्रों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसके 15 मिनट के पष्चात 90 छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।

मैराथन प्रतियोगिता ब्रह्मकमल चौक (राजपुर रोड), कैनाल रोड, एच0पी0 पेट्रोल पम्प, एन0आई0ई0पी0वी0डी0, बाला सुन्दरी मन्दिर, स्कालरहोम बैक गेट, इन्दरबाबा मार्ग, नियर पॉलीकिड से वापस ब्रह्मकमल चौक पर समाप्त की गयी।

‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता में छात्र वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज के छात्र श्री प्रियांषु, श्री आदर्ष यादव, मयंक राठौर, श्री अभिशेक कुमार, श्री अभय कुमार एवं श्री चिराग चौहान द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं शश्टम स्थान प्राप्त किया गया। महिला वर्ग में स्पोर्टस कॉलेज की छात्रा सुश्री सोनिया, सुश्री अमीषा, सुश्री गौरी, सुश्री अंजली, सुश्री तनुश्री चौहान एवं सुश्री सपना यादव द्वारा क्रमषः प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ, पंचम एवं शश्टम स्थान प्राप्त किया गया। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं छात्राओं को नकद पुरस्कार दिया गया। चतुर्थ, पंचम एवं शश्टम स्थान के महिला एवं पुरूश विजेताओं को सांत्वना पुरूस्कार दिया गया।

‘‘रेड रन’’ प्रतियोगिता के पुरूष विजेता प्रियांषु एवं आदर्ष यादव तथा महिला वर्ग की सोनिया एवं अमीषा द्वारा राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता रेड रन का आयोजन दिनांक 08 अक्टूबर, 2023 को गोवा में प्रतिभाग किया जायेगा, जो 10 किमी0 की होगी। राश्ट्रीय स्तर पर मैराथन प्रतियोगिता के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर आने वाले विजेताओं को नगद पुरूस्कार दिया जायेगा।

मैराथन प्रतियोगिता में श्री राजेष मंमगईं, प्रधानाचार्य, महाराणा प्रताप स्पोर्टस कॉलेज, श्री लोकेष, एथलेटिक्स कोच, श्री अवतार सिंह, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, देहरादून श्री अखिलेष कोठारी, एथलेटिक्स कोच, खेल विभाग, श्री बी0एम0 रावत, बॉक्सिंग कोच, खेल विभाग, श्री रविन्द्र मेहता, बेस बॉल कोच, खेल विभाग, उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियन्त्रण समिति के अधिकारी एवं कर्मचारी एवं सहयोगी टी0आई0 एन0जी0ओ0 के प्रतिनीधि मौजूद रहे।

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X