साहिल सजवाण ने श्रीनगर सहित उत्तराखंड को किया गौरवान्वित, नेशनल गेम्स में हुआ चयन..

Sahil Sajwan made Uttarakhand proud. Hillvani News
खेल और खिलाड़ियों को लेकर हमारा प्रदेश लगातार नए आयाम छू रहा है। सभी खेलों में यहां के खिलाड़ी अपना वर्चस्व स्थापित कर रहे हैं। वहीं खेलों के प्रति आजकल के विद्यार्थियों का रुझान लगातार बढ़ता जा रहा है। उत्तराखंड के कई युवाओं ने प्रदेश का नाम खूब रोशन किया है। ऐसे ही 2023 में रेनबो पब्लिक स्कूल से बारवीं की परीक्षा पास कर अब एचएनबी केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय से बी.कॉम के छात्र साहिल सजवाण ने श्रीनगर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। साहिल सजवाण ने शूटिंग प्रतियोगिता में जोनल शूटिंग प्रतियोगियता में उत्तराखंड की तरफ से खेलते हुए नेशनल गेम्स में 10 मीटर पिस्टल शूटिंग के लिए चयन हुआ है।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः वैश्विक सम्मेलन से पहले लाई जाएगी नई सेवा नीति, स्वास्थ्य, शिक्षा पर होगा फोकस
साहिल सजवाण की इस उपलब्धि के लिए उनकी स्कूल को प्रधानाध्यापिका डॉ. रेखा उनियाल ने उन्हें आगे आने वाले छात्रों के लिए प्रेरणादायक बताया है। उन्होंने कहा कि आज सिर्फ पढ़ाई ही नहीं खेल अथवा सांस्कृतिक गतिविधियों में भी छात्र काफी आगे बढ़ रहे हैं एवं सफल हो रहे हैं। और इसके लिए उनके विद्यालय ने निरंतर हर गतिविधियों में छात्रों को आगे किया है। साहिल के इस प्रयास एवं सफलता से सभी शिक्षक एवं उनके माता पिता बहुत खुश है और सभी ने उनके उज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की।
यह भी पढ़ेंः बड़ा मुकामः इंडियन एयर फोर्स के तीसरे सर्वोच्च पद पर पहुंचा टिहरी का लाल..