उत्तराखंड: राज्यसभा चुनाव के लिए RO और ARO नामित, आयोग ने सूची भेजने के दिए निर्देश..
RO and ARO nominated for Rajya Sabha elections : उत्तराखंड से राज्यसभा की अप्रैल में रिक्त होने वाली सीट के चुनाव के दृष्टिगत कसरत प्रारंभ हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में इसके लिए आरओ (रिटर्निंग ऑफिसर) व एआरओ (असिस्टेंट रिटर्निंग ऑफिसर) नामित कर दिए गए हैं। (Election Commission of India) राज्य की ओर से ये नाम भारत निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए हैं।
ये भी पढिए : चमोली : 19 जनवरी को जोशीमठ में सीमा सड़क संगठन के जवानों से मिलेंगे रक्षा मंत्री..
दोनों नाम निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए | RO and ARO nominated for Rajya Sabha elections
राज्यसभा की जो सीट रिक्त होने जा रही है, वर्तमान में उसका प्रतिनिधित्व भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रमुख अनिल बलूनी कर रहे हैं। इस बीच भारत निर्वाचन आयोग ने इस सीट के चुनाव के दृष्टिगत राज्य के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय को आरओ व एआरओ नामित कर इसकी सूची उसे भेजने के निर्देश दिए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिले निर्देशों के क्रम में विधानसभा सचिवालय ने संयुक्त सचिव चंद्रमोहन गोस्वामी को आरओ और प्रोटोकाल अधिकारी मयंक सिंघल को एआरओ नामित किया। राज्य के संयुक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रताप शाह के अनुसार यह दोनों नाम निर्वाचन आयोग को भेज दिए गए हैं।
ये भी पढिए : मसूरी : 22 करोड़ की लागत से गलोगी भूस्खलन जोन का ट्रीटमेंट शुरू..