क्राइम: सगी बहनें नशे की तस्करी में गिरफ्तार, कोरियर की आड़ में चलती थी नशे का कारोबार..

0

देहरादून: राजधानी में फल फूल रहे नशे के कारोबार को अब नशे के आदि अलग अलग पैंतरे अपनाने लगे हैं। यहां कोरियर की आड़ में नशे का कारोबार कर रही दो सगी बहिनों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जिनके पास से 150 ग्राम अबैध चरस व 320 नशीली गोलियां(Alprozalam) व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। पुलिस उपमहानिरीक्षक /वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जन्मेजय खण्डूरी द्वारा जनपद देहरादून मे मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर रोकथाम हेतु असामाजिक तत्वों के विरूद अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश जारी किये गये है।

यह भी पढ़ें: जिलाधिकारी ने ली स्वरोजगार योजनाओं की प्रगति बैठक, संबधित अधिकारियों को दिए ये निर्देश..

जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक नगर सरिता डोबाल व सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी सदर ASP हिमांशु वर्मा के पर्यवेक्षण में कोतवाली पटेलनगर प्रभारी निरीक्षक देवेन्द्र सिंह चौहान द्वारा मादक पदार्थों की धरपकड एवं तस्करी/ बिक्री करने वाले असामाजिक तत्वों पर अंकुश लगाने हेतु अलग-अलग टीम गठित कर रवाना किया गया। जिस के क्रम मे गठित पुलिस टीम द्वारा सूचना तंत्र मजबूत करते हुए दिनांक 23-11-21 की रात्रि में दो युवती तस्कर स्वाति राणा और प्रीति राणा पुत्री राजेन्द्र सिह राणा निवासी सरस्वती बिहार ई- ब्लॉक, लेन नं0-06, थाना नेहरु कालोनी जनपद देहरादून को वाहन चैकिंग के दौरान मुस्कान चौक निकट आईएसबीटी के सामने थाना पटेलनगर देहरादून से गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़ें: मौका: कुमाऊं विवि में निकली इन पदों पर भर्तियां, आज से आवेदन भरने की प्रक्रिया शुरू..

जिनके कब्जे से क्रमशः 150 ग्राम चरस व 320 नशीली गोलियां व तस्करी में प्रयुक्त वाहन सं0-UK07 BU-1897 (स्कूटी) को बरामद किया गया। युवती अभियुक्तों के विरुद्ध थाना पटेलनगर में मु.अ.सं.- 616/2021 धारा 8/20/60 NDPS ACT व मु.अ.सं.- 617/2021 धारा 8/22 NDPS ACT के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है। दोनों युवतियों से पूछताछ करने पर उनके द्वारा बताया कि वे दोनों सगी बहिने है, उनका रिस्पना के पास कोरियर की दुकान है, जिसकी आड़ में वे दोनों चरस व नशे की दवाई ग्राहक को देती है, अन्य जानकारी जुटाई जा रही है। दोनों युवतियों को आज समय से न्यायलय मे पेश किया गया है।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: पहाड़ का हरा सोना कहे जाने वाला वृक्ष विलुप्ति की कगार पर,  पहाड़ के लिए है बेहद उपयोगी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X