RBI में असिस्टेंट के पदों पर निकली भर्ती, जानिए कब से कर सकेंगे आवेदन। पढ़ें डिटेल्स..

0
Reserve Bank of India. Hillvani-news

Reserve Bank of India. Hillvani-news

RBI Assistant 2023 notification: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने बुधवार को सहायक यानि कि असिस्टेंट भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जिसके लिए अभ्यर्थी opportunities.rbi.org.in पर जाकर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर 2023 है। इसके बाद किसी भी अभ्यर्थी का फॉर्म एक्सेप्ट नहीं किया जाएगा। नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल 450 पदों पर भर्तियां की जाएंगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह है कि वे नोटिफिकेशन पढ़कर जल्द से जल्द आवेदन कर दें। आरबीआई असिस्टेंट 2023 की ऑनलाइन प्रारंभिक परीक्षा 21 और 23 अक्टूबर को निर्धारित है और मुख्य परीक्षा 2 दिसंबर को होगी। हालांकि आरबीआई की तरफ से इसके शेड्यूल में स्थितियों के मुताबिक परिवर्तन भी किया जा सकता है। लेकिन संभावना अधिक है कि एग्जाम निर्धारित तारीख पर आयोजित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ेंः कोल इंडिया में निकली 560 पदों पर भर्ती, हर महीने मिलेंगे 160000 रुपए। पढ़ें पूरी जानकारी..

योग्यता
अभ्यर्थी जो भारत के नागरिक हैं, या नेपाल, भूटान के नागरिक हैं, या तिब्बती शरणार्थी हैं (1 जनवरी, 1962 से पहले भारत आए थे) इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर कर सकते हैं। इसके अलावा भारतीय मूल का व्यक्ति जो पाकिस्तान, बर्मा, श्रीलंका, पूर्वी अफ्रीकी देशों केन्या, युगांडा, संयुक्त गणराज्य तंजानिया, जाम्बिया, मलावी, ज़ैरे, इथियोपिया और वियतनाम से भारत में स्थायी रूप से बसने के इरादे से आए हैं, वे भी भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, इन अभ्यर्थियों के पास भारत सरकार की तरफ से जारी नागरिकता सर्टिफिकेट भी जरूर होना चाहिए।

यह भी पढ़ेंः SBI में प्रोबेशनरी ऑफिसर के 2000 पदों पर निकली भर्ती, ऐसे करें अप्लाई..

आयु सीमा
अभ्यर्थी को 1 सितंबर को कम से कम 20 वर्ष का होना चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी की आयु 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। क्योंकि आयु की गणना 2 सितंबर 1995 से की जाएगी। इस स्थिति में अभ्यर्थियोंकी आयु 2 सितंबर 1995 के बाद और 1 सितंबर 2003 के बाद नहीं हुआ होना चाहिए। हालांकिर आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट भी दी जाएगी।
शैक्षिक योग्यता
पद के लिए आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास कुल मिलाकर कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी अभ्यर्थियों के मामले में न्यूनतम अंकों की कोई आवश्यकता नहीं है, लेकिन उत्तीर्ण कक्षा में स्नातक की डिग्री की आवश्यकता है।

यह भी पढ़ेंः Air Force में स्पोर्ट्स कोटे के तहत कई पदों पर निकली भर्ती, जानिए चयन प्रक्रिया सहित पूरी जानकारी..

5/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X