सिलगढ़ महोत्सव का प्रदीप थपलियाल ने किया शुभारंभ, कई विभाग व स्वयं सहायता समूहों के लगे हैं स्टॉल..

0

जखोली: सिलगढ़ विकास समिति तैला द्वारा तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव रंगारंग कार्यक्रमों के साथ शुरू हो गया है। इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों ने शानदार रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले में विभिन्न विभागों व स्वयं सहायता समूहों द्वारा स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं से लोगों को लाभान्वित किया है। सोमवार को सिलगढ़ विकास मेला समिति की ओर से आयोजित तीन दिवसीय सिलगढ़ महोत्सव की शुरुआत बतौर मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने की।

यह भी पढ़ें: क्यों PM Modi से मिलना चाहते हैं ऋषभ? 95 किमी दौड़कर मिलने पहुंचेंगे केदारनाथ..

ब्लॉक प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने कहा कि मेले हमारी सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारी संस्कृति को हमसे जोडे़ रखती हैं। उन्होंने कहा कि स्थानीय स्तर पर मेले के आयोजन से जहां जनता को ज्यादा से ज्यादा सरकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध होगी। वहीं ऐसे मंचों पर हमारे स्थानीय कलाकारों एवं स्कूली बच्चों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलता हैं। जिसके माध्यम से हम अपने बच्चों के अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान सकते हैं। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि ज्येष्ठ प्रमुख नागेन्द्र पंवार, जिपंस कुसुम देवी, प्रधान संघ जिलाध्यक्ष देवेन्द्र भण्डारी, अध्यक्षता प्रधान तैला वीना गोस्वामी ने आयोजक समिति का धन्यवाद किया।

यह भी पढ़ें: हादसा: गंगा के तेज बहाव के चपेट में आई बेटी, पिता नानी बचाने कूदे, 1 का शव बरामद 2 लापता..

इस मौके पर मेला समिति के अध्यक्ष वीर सिंह रावत, संयोजक कृपाल सिंह पंवार, ओम प्रकाश बहुगुणा, बलवीर धिरवाण, दीपक रावत, दरम्यान जखवाल, कमल सिंह रावत, सत्य प्रकाश बहुगुणा, असुल जगवाण अजय पुंडीर प्रधान राधादेवी देवंती देवी सुंदरी देवी प्रवीन रावत मनीष पवार सोकर सिंह कैंतुरा दीपक पवार शर्मा लाल सत्य प्रकाश बहुगुणा धन सिंह गुसाईं रणवीर सिरवान बलबीर सिंह धीरवान शुरबीर सिंह राणा विनोद कण्डारी महावीर कैंतुरा लीलानंद थपलियाल कालिका भट्ट यशबीर चौहान  विक्रम भंडारी शान्ति देवी सहित अन्य पदाधिकारी व बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड: केदारनाथ धाम पहुंची सारा अली खान और जाह्नवी कपूर, वायरल हुईं फोटोज..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X