देहरादून : रेलवे की ओर से नए साल में यात्रियों को मिलेगी मॉडर्न सुविधाएं..

0
Passengers will get modern facilities from Railways

Passengers will get modern facilities from Railways : रेलवे की ओर से देहरादून रेलवे स्टेशन के पास ही मल्टी स्टोरी बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। जिससे देश-दुनिया से रेल यात्रा कर देहरादून आने वाले यात्रियों को नए साल से मॉडर्न सुविधाएं मिलेंगी। बता दे सात मंजिला इस बिल्डिंग को पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) में बनाया जा रहा है, जिसमें देशी-विदेशी के साथ ही पहाड़ी व्यंजनों का जायका भी मिलेगा।

ये भी पढिए : देहरादून की बजाय ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से किया जाएगा इंदौरी और उज्जैनी एक्सप्रेस का संचालन..

बिल्डिंग के बनने से यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत | Passengers will get modern facilities from Railways

इस बहुमंजिला मल्टीपरपज बिल्डिंग में तकरीबन 64 कमरे होंगे। साथ ही यात्रियों को इन कमरे की ऑनलाइन बुकिंग कराने की भी सुविधा मिलेगी। रात को रुकने के लिए अभी तक रेलवे यात्रियों को गांधी रोड, प्रिंस चौक, त्यागी रोड, राजपुर रोड समेत कई जगहों पर घूमना पड़ता है। ऐसे में इस बिल्डिंग के बनने से यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे के साइट इंचार्ज वैभव सिंह राणा ने बताया, पीपीपी मोड में बन रहे इस बिल्डिंग पर करीब 10 करोड़ से अधिक खर्च होगा। रेलवे ने कंपनी को 44 साल के जमीन लीज पर दी है। बिल्डिंग का काम तेजी से चल रहा है। अब बिल्डिंग को रंग-रोगन के साथ ही फाइनल टच दिया जा रहा है।

ये भी पढिए : Transport Corporation of Uttarakhand : परिवहन निगम के महाप्रबंधक ने घने कोहरे में बसों को सुरक्षित स्थान पर रोकने के दिए आदेश..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X