Orange alert issued by Meteorological Department

Orange alert issued by Meteorological Department: उत्तराखंड में आज बारिश हो सकती है। प्रदेश के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। इसके अलावा बिजली गिरने के साथ ही ओलावृष्टि भी हो सकती है। जिसे लेकर मौसम विभाग (Meteorological Department) ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

ये भी पढिए : उत्तराखंड : 28 लाख बिजली उपभोक्ताओं के लिए खुशखबरी, जून के महीने में बिजली बिल आएगा कम..

ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार | Orange alert issued by Meteorological Department

वहीं उत्तराखंड मौसम विभाग के अनुसार आज राज्य के ज्यादातर जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। बता दे नैनीताल, चंपावत और उधमसिंह नगर जिले के कुछ स्थानों पर गर्जन के साथ बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। इसके अलावा 3500 मीटर या उससे ज्यादा ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली गिरने और ओलावृष्टि होने की संभावना भी जताई है। साथ ही करीब 40 से 50 किलोमीटर की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी चेतावनी जारी की है। जिसे लेकर मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है।

देहरादून में ऐसा रहेगा मौसम | Orange alert issued by Meteorological Department

वहीं देहरादून के मौसम की बात करें तो आज आसमान में आमतौर पर बादल छाए रहेंगे। इसके अलावा गर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। साथ ही आकाशीय बिजली गिरने की भी संभावना है। तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 32°C और न्यूनतम तापमान 19°C के बीच रहेगा।

ये भी पढिए : बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, चार की मौत..

1/5 - (1 vote)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X