15 अप्रैल को चुनावी दौरे पर मसूरी आ रहे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा..

0
BJP national president JP Nadda is coming to Mussoorie

BJP national president JP Nadda is coming to Mussoorie : लोकसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियों के नेता उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 15 अप्रैल को मसूरी आ रहे है। जेपी नड्डा के दौरे को लेकर मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट द्वारा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की गई और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष के मसूरी दौरे को लेकर विचार विमर्श किया गया।

ये भी पढिए : उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, ऑरेंज अलर्ट जारी..

तैयारियों में जुटे भाजपा कार्यकर्ता | BJP national president JP Nadda is coming to Mussoorie

मसूरी विधानसभा भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि 15 अप्रैल को मसूरी में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का दौरा है। जेपी नड्डा मसूरी के गांधी चौक पर 5 अप्रैल को विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसको लेकर सभी भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी उत्साह है। उन्होंने कहा कि 15 अप्रैल को जेपी नड्डा दोपहर 12 बजे करीब मसूरी पहुंचेंगे, जहां वो मसूरी के गांधी चौक पर विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसमें मसूरी और आसपास के क्षेत्र के सैकड़ों लोग मौजूद रहेंगे।

चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी | BJP national president JP Nadda is coming to Mussoorie

इसके साथ ही मसूरी भाजपा प्रभारी कमली भट्ट ने बताया कि चुनाव में महिलाओं की सहभागिता हर बूथ पर देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि महिलाओं द्वारा केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है। साथ ही महिला सशक्तिकरण और उत्थान के लिए सरकार द्वारा किये गए कामों को भी लोगों को बताया जा रहा है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि 2024 में अबकी बार 400 पार के नारे को भाजपा पूरा करने जा रही है।

बता दें कि इससे पहले भी जेपी नड्डा उत्तराखंड आ चुके हैं। इस दौरान उन्होंने पिथौरागढ़, हरिद्वार और विकासनगर में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाएं की थी। साथ ही हरिद्वार में रोड शो किया था और संतों से मुलाकात की थी।

ये भी पढिए : बागेश्वर-धरमघर मोटर मार्ग पर दर्दनाक हादसा, चार की मौत..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X