विधायक भरत सिंह चौधरी ने की विकास कार्यों की समीक्षा बैठक, अधिकारियों को दिए ये निर्देश..

0

रुद्रप्रयाग। लक्ष्मण नेगी: विधायक भरत सिंह चौधरी ने जनपद स्तरीय अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति से संबंधित समीक्षा बैठक लेते हुए निर्देश दिए कि विकास कार्यों के लंबित प्रकरणों का यथाशीघ्र समाधान कर लिया जाए। साथ ही कहा कि संकटग्रस्त गांवों में पेयजल समाधान व निर्मित मोटर मार्गों का मुआवजा वितरण उनकी शीर्ष प्राथमिकताओं में हैं इसलिए संबंधित विभाग आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित कर लें। विकास भवन सभागार कक्ष में विधायक बनने के बाद पहली बैठक लेते हुए विधायक ने अधिकारियों को कार्यशैली में सुधार लाने के निर्देश दिए। विधायक भरत सिंह चौधरी ने कहा कि हम सभी किसी न किसी रूप में सरकार का हिस्सा हैं तथा आम जनमानस हेतु हमारी जवाबदेही निश्चित है, इसलिए हमें अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी निष्ठा से करना होगा।

यह भी पढ़ें: महामारी के दौरन हुआ था फूल मालाओं से स्वागत, अब अधिकारियों ने दी उनकों गाय भैंस चराने की सलाह..

विकास कार्यों में अधिकारियों की भूमिका को महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाए। आगामी तीन चार माह तक पेयजल के संभावित संकट को देखते हुए पेयजल व जल संस्थान के अधिकारियों को समय से आवश्यक तैयारियां सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भ्रमण के दौरान लोगों की पेयजल समस्या व मोटर मार्ग निर्माण के बाद भी मुआवजा न मिलने की शिकायतें मिलती हैं, ऐसे में संबंधित विभाग तत्काल निस्तारण कर लें अन्यथा विभागीय अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जाएगी। विधायक भरत सिंह चौधरी ने पेयजल, जल संस्थान, पीएमजीएसवाई, एनएच, लोनिवि, उद्यान आदि विभागों की विभागवार समीक्षा करते हुए कहा कि लंबित प्रकरणों अथवा विकास कार्यों हेतु शासन स्तर पर यदि उनके सहयोग की आवश्यकता हो तो विभागीय अधिकारी उनसे संपर्क कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: जल्द होने जा रही सेना भर्ती, लेकिन अपनाई जाएगी नई प्रक्रिया। तीनों सेना में 1,25,364 पद हैं खाली..

उन्होंने कहा कि विकास के कार्यों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से आपसी समन्वय व टीम भावना के साथ विकास कार्यों में गति लाने को कहा। साथ ही सभी से सहयोग की अपेक्षा भी की। इससे पूर्व मुख्य विकास अधिकारी व जिला विकास अधिकारी द्वारा बीते सत्र में हुए विभिन्न विभागीय विकास कार्यों की जानकारी दी गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी नरेश कुमार, जिला विकास अधिकारी मनविंदर कौर, सहायक परियोजना निदेशक रमेश चंद्र, मुख्य शिक्षा अधिकारी यशवंत सिंह चौधरी, उद्यान अधिकारी योगेंद्र चौधरी, अधिशासी अभियंता लोनिवि निर्भय सिंह, जल संस्थान संजय सिंह, पेयजल नवल कुमार, पूर्ति अधिकारी मनोज कुमार डोभाल, बाल विकास अधिकारी शैली प्रजापति, समाज कल्याण, उरेड़ा, विद्युत, सेवायोजन आदि विभागों के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे।

यह भी पढ़ें: दुःखद हादसा: शादी का सामान ला रही यूटिलिटी दुर्घटनाग्रस्त, 3 लोगों की मौत दो घायल..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X