उत्तराखंडः कपिल हत्याकांड का खुलासा.. प्रेमिका ने भाई संग मिलकर की हत्या, चाकू से रेता प्रेमी का गला..

0
Kapil murder case revealed. Hillvani News

Kapil murder case revealed. Hillvani News

मसूरी के होमस्टे में हुई युवक की हत्या के मामले में पुलिस ने युवती व युवक को गिरफ्तार किया है। 10 सितंबर को भट्टा गांव के एक होमस्टे के कमरे में युवक का शव मिला था, मृतक की पहचान यूपी पुलिस के एसआई के बेटे कपिल निवासी रुड़की के रूप में हुई। एक दिन पहले कपिल अपनी प्रेमिका कुदरत और उसके भाई अब्दुल्ला के साथ आकर ठहरा था। प्यार में धोखा मिलने पर कपिल की प्रेमिका ने ही अपने भाई के साथ मिलकर उसकी हत्या की थी।

यह भी पढ़ेंः केंद्रीय शिक्षा मंत्री और CM धामी ने किया विद्या समीक्षा केंद्र का लोकार्पण, 141 PM श्री स्कूलों की दी सौगात..

एसएसपी दलीप सिंह कुंवर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि कुदरत और कपिल काफी समय से एक दूसरे से प्यार करते थे। कुदरत का कहना है कि कपिल ने उससे शादी का वादा किया था। लेकिन, कुछ समय पहले ही उसने कुदरत को मना कर दिया। कहने लगा कि शादी घरवालों की मर्जी से करेगा। इस पर कुदरत गुस्सा हो गई और उसने अपने भाई को यह बात बताई। दोनों ने कपिल को मरने की योजना बना ली।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने आवासीय परियोजनाओं एवं अन्य विषयों पर रियल एस्टेट इन्वेस्टर के साथ की बैठक..

9 सितंबर को दोनों भाई-बहन कपिल को हरिद्वार से उसी की गाड़ी में लेकर आए। तीनों एक कमरे में सो गए। सुबह करीब चार बजे जब कपिल गहरी नींद में सो गया तो अब्दुल्ला ने चाकू से उसकी गर्दन काट दी। इसके बाद कपिल की कार लेकर हरिद्वार आ गए। यहां कार खड़ी करने के बाद दिल्ली चले गए। हत्या के लिए चाकू हरिद्वार से खरीदा था। सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि जिन युवक व युवती के साथ कपिल ठहरा था वे बिना बताए ही रविवार तड़के चार बजे वहां से निकल गए हैं।

यह भी पढ़ेंः धामी कैबिनेट में प्रदेश की पहली सेवा क्षेत्र नीति को मंजूरी सहित लिए गए कई महत्वपूर्ण फैसले..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X