उत्तराखंडः 11 IFS-9 रेंजरों की जांच की फाइल फिर खुली, भ्रष्टाचार समेत लगे कई आरोप। देखें लिस्ट..

0
Uttarakhand-Corruption-Hillvani-News

Uttarakhand-Corruption-Hillvani-News

वन महकमे में भारतीय वन सेवा के 11 अधिकारियों समेत कुल 20 अफसरों के खिलाफ 23 विभागीय जांचों की फाइल फिर खुल गई है। ये जांचें भ्रष्टाचार, अवैध कटान, आय से अधिक संपत्ति, वित्तीय अनियमितता और जन प्रतिकूल आचरण के आरोपों में लंबित हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आदेश पर वन विभाग ने लंबित जांचों का ब्योरा मुख्यमंत्री कार्यालय को सौंप दिया है। जांच का सामना कर रहे दो आईएफएस अफसर और एक रेंजर सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तत्कालीन प्रमुख वन संरक्षक राजीव भरतरी का नाम भी शामिल है। उन पर कार्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र की पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में पेड़ों के अवैध कटान को लेकर अपने उत्तरदायित्व का कायदे से पालन न करने का आरोप है। हालांकि, उन्होंने विभागीय आरोप पत्र को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है। इन सभी जांचों में कई उच्च स्तर पर लंबित हैं।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी के पूर्व निजी सचिव समेत 7 लोगों पर ठगी का मुकदमा दर्ज, सीएम ने निर्देश दिए..

जांच का सामना कर रहे आईएफएस और उन लगे आरोप
जांच व अधिकारी/तत्कालीन पद

1- जेएस सुहाग (रिटायर्ड), अपर प्रमुख वन संरक्षक मुख्य
आरोप- वन्यजीव प्रतिपालक के दायित्व पूरा न करना, कैंपा योजना में अनियमितता, कार्यों के प्रति लापरवाही।
2- डी. थिरुज्ञान (आईएफएस), क्षेत्रीय प्रबंधन
आरोप- वन विकास निगम तैनाती अवधि में कार्यस्थल से बिना पूर्व सूचना के अनुपस्थित
3- डी. थिरुज्ञान संबंदम, उपवन संरक्षक
आरोप- मुख्यालय पर उपस्थित न रहना, लंबे समय से लेखाबुक का रखरखाव न करना
4- राहुल, मुख्य वन संरक्षक
आरोप- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण

यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड आपदा अपडेटः रेस्क्यू टीम ने आज सुबह 2 शव किए बरामद। अब तक मिले 7 शव, 16 की तलाश जारी..

5- राजीव भरतरी, प्रमुख वन संरक्षक
आरोप- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण
6- किशन चंद (रिटायर्ड) प्रभागीय वन अधिकारी
आरोप- कॉर्बेट टाइगर रिजर्व क्षेत्र में पाखरो टाइगर सफारी निर्माण में वृक्षों के अवैध कटान व अवैध निर्माण
7- मान सिंह, मुख्य वन संरक्षक
आरोप- कालसी अंतर्गत निजी भूमि से पातन की आड़ में साल वृक्षों का अवैध कटान
8- टीआर बीजूलाल, उपवन संरक्षक
आरोप- सुपिन रेंज के पैदल मार्गों के संबंध में वित्तीय अनियिमतता
9- अशोक कुमार, गुप्ता मुख्य वन संरक्षक
आरोप- चंपावत वन प्रभाग में छिल्का गुलिया की अवैध निकासी

यह भी पढ़ेंः बागेश्वर उपचुनाव में बीजेपी या कांग्रेस? कांग्रेस जल्द घोषित करेगी प्रत्याशी, जानिए किसको मिलेगा फायदा..

10- किशन चंद (रिटायर्ड), उप वन संरक्षक
आरोप- आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने
11- एचके सिंह, आईएफएस
आरोप- राजाजी राष्ट्रीय पार्क में वन आरक्षी परीक्षा-2013 में अनियमितता
12- एचके सिंह, आईएफएस
आरोप- गुर्जर पुनर्वास योजना में धनराशि आवंटन में अनियमितता
13- डॉ. अभिलाषा, उपवन संरक्षक
आरोप- प्रभागीय वनाधिकारी के रूप में जन प्रतिकूल आचरण
14- तनुजा परिहार, सहायक वन संरक्षक (निलंबित) आरोप- सोलर फेंसिंग कार्यों में राजकीय धन का दुरुपयोग

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी का भ्रष्टाचार पर एक्शन। दो अधिकारियों को किया निलंबित, एक का ट्रांसफर..

इन नौ रेंजर के खिलाफ चल रही जांच
वन क्षेत्राधिकारी गंभीर सिंह धमांदा, अयामुद्दीन सिद्दीकी, अभिलाष वीर सक्सेना, विजय चंद्र भट्ट, धीर सिंह, हरेंद्र सिंह रावत, महेश सिंह बिष्ट, विनोद चौहान व बृज बिहारी शर्मा (सेवानिवृत्त) के खिलाफ विभागीय स्तर पर जांच चल रही है। इनमें से कुछ ने आरोपपत्रों के जवाब विभाग को अभी नहीं दिए हैं। एक-दो मामलों में जांच आख्या विभाग को प्राप्त होनी है। जांच अधिकारी को जांच रिपोर्ट शीघ्र भेजने के निर्देश दिए गए हैं।

यह भी पढ़ेंः Gaurikund Highway Update: भूस्खलन के मलबे में दबा वाहन मिला, पांच शव बरामद..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X