उत्तराखंड : ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में अंबानी, अडानी सहित 50 उद्योगपति लेंगे हिस्सा,अल्ट्रा लग्जरी कारों से करेगें सफर..

0
Industrialists will participate in Global Investor Summit

Industrialists will participate in Global Investor Summit : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के FRI में 8 और 9 दिसंबर को ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन किया जाएगा। समिट में अडानी,अंबानीऔर बिड़ला सहित देश के शीर्ष 50 उद्योगपति हिस्सा लेंगे। जिनके लिए अल्ट्रा लग्जरी कारों का इंतजाम किया गया है। उद्योगपतियों की श्रेष्ठता के आधार पर तीन श्रेणियां बनाई गई हैं।

ये भी पढिए : Global Investors Summit : उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अबानी और अडानी जैसे बड़े उद्योगपति करेगें शिरकत..

श्रेणी के आधार पर ही लग्जरी गाड़िया मुहिया कराई जाएंगी | Industrialists will participate in Global Investor Summit

  1. डायमंड श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए 25 कारें जिसमें मर्सिडीजज एस क्लास
  2. ऑडी ए 8 से लेकर बीएमडब्ल्यू 7 सीरीज की कारें होंगी
  3. प्लैटिनम वन श्रेणी के उद्योगपतियों के लिए 25 कारें जिसमें मर्सिडीज़ ई क्लास, बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज और ऑडी A6 गाड़ियां बुक की गई हैं
  4. तीसरी श्रेणी प्लेटिनम-2 में कारों का बेड़ा बड़ा होगा, जिसमें 200 उद्योगपतियों के लिए एक-एक लग्जरी कार होगी। इसमें इनोवा, क्रिस्टा से लेकर फॉर्च्यूनर टॉप मॉडल की गाड़ियां शामिल हैं। साथ ही इन उद्योगपतियों को एस्कॉर्ट करने के लिए 200 वीआईपी कारों का काफिला रहेगा। जिसमें अर्टिगा, स्विफ्ट कारें शामिल होंगी.
  5. गोल्ड कैटेगरी में 1000 उद्योगपतियों को रखा गया है।

कारों की व्यवस्था करने का जिम्मा बार्मर एंड लॉरी कंपनी को दिया गया | Industrialists will participate in Global Investor Summit

इन लोगों को एयरपोर्ट से होटल के बाद आयोजन स्थल तक ले जाने और छोड़ने के लिए 25 टेंपो ट्रैवलर और बसों का इंतजाम किया गया है। यह बसें सुविधाओं से लैस होंगी। आरटीओ ने बताया है सम्मेलन में आने वाले उद्योगपतियों के लिए लग्जरी कारों की व्यवस्था करने का जिम्मा बार्मर एंड लॉरी कंपनी को दे दिया गया है। आरटीओ सुनील शर्मा ने बताया इन्वेस्टर समिट में आने वाले मेहमानों के लिए परिवहन विभाग ने 575 गाड़ियों की व्यवस्था की है। प्रशासन की ओर से गाड़ियों की डिमांड आ रही है।उसके लिए भी विभाग गाड़ियों की व्यवस्था कर रहा है।

ये भी पढिए : Uttarakhand Investor Summit में पहुंचेंगे पीएम मोदी, करेंगे उद्घाटन। पहाड़ी व्यंजनों का भी लेंगे आनंद..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X