ICSE-ISC Result: 99% रहा लड़कियों का रिजल्‍ट तो 98 % पर रहे लड़के, सीएम धामी ने दी बधाई। जानें कौन हैं टॉपर..

0
ICSE-ISC Result. Hillvani News

ICSE-ISC Result. Hillvani News

इंडियन स्‍कूल सर्टिफ‍िकेट एग्‍जामिनेशन (आईएससीई ) ने भी अपने परिणाम जारी कर दिए। आईसीएसई में उत्‍तराखंड राज्‍य में 7,627 बच्‍चों ने परीक्षा दी थी। इसमें 4,004 लड़के थे तो वहीं 3,623 लड़कियां थीं। वहीं आईएससी में 5445 बच्‍चों ने परीक्षा दी थी। इनमें 2809 लड़के थे तो वहीं 2636 लड़कियां थीं। आईसीएसई में पास होने का प्रत‍िशत 98.75 रहा तो वहीं आईएससी में पास होने का प्रत‍िशत 96.18 रहा। आईसीएसई में बेटियों का पास‍िंग प्रतिशत 99.09 रहा। जबकि लड़कों का 98.45 प्रतिशत रहा। वहीं आईएससी में भी लड़‍कियां अव्‍वल रहीं। लड़‍कियों का पास‍िंग प्रतिशत 97.57 प्रति‍शत रहा। जबकि लड़कों का 94.87 प्रतिशत रहा। 12वीं कक्षा में ब्राइटलैंड स्‍कूल के बच्‍चों का जलवा रहा। तो वहीं दसवीं कक्षा में वेल्‍हम स्‍कूल के बच्‍चों का जलवा देखने को मिला।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम आए दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 21 की गई जान..

सीएम ने उत्तीर्ण छात्रों को दी बधाई
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण होने वाले प्रदेश के सभी छात्र-छात्राओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी जीवन के हर पथ पर सफलता प्राप्त करते हुए देश व प्रदेश का नाम रोशन करें। वहीं, मुख्यमंत्री ने कहा कि परीक्षा में जिन विद्यार्थियों को कम अंक प्राप्त हुए हैं, वे निराश न हों और परिश्रम करते रहें। जीवन का प्रत्येक क्षण हमें अनुभव और अवसर, दोनों प्रदान करता है।
10वीं में एक छात्र ने बनाई मेरिट में जगह
उत्तराखंड में 10वीं में एक छात्र ने मेरिट लिस्ट में जगह बनाई। देहरादून के ब्राइटलैंड स्कूल के छात्र आदि गुप्ता ने 99.6% अंकों के साथ ऑल इंडिया दूसरी रैंक हासिल की। वहीं, आदि उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पढ़ें आखिर क्यों?

12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में छह छात्र-छात्राएं
12वीं की स्टेट मेरिट लिस्ट में देहरादून के छह छात्र-छात्राओं ने जगह बनाई है। इसमें दो छात्राओं ने उत्तराखंड में पहला, दो छात्राओं ने दूसरा व दो छात्रों ने तीसरा स्थान हासिल किया है।
-तीस्ता द्विवेदी (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
-नंदिनी जालान (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 99% अंकों के साथ उत्तराखंड में पहले स्थान पर रहीं।
-हिमांशी गुप्ता (वेल्हम गर्ल्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
-समृद्धि सेठी (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.75% अंकों के साथ उत्तराखंड दूसरे स्थान पर रहीं।
-हर्षवर्धन सैनी (समरवैली स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।
-वैभव बर्थवाल (ब्राइटलैंड्स स्कूल) 98.5% अंकों के साथ उत्तराखंड में तीसरे स्थान पर रहे।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में महंगाई दर घटने के वाबजूद देश में सबसे अधिक, NSO ने जारी किए आंकड़े…

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X