उत्तराखंड में महंगाई दर घटने के वाबजूद देश में सबसे अधिक, NSO ने जारी किए आंकड़े…

0
Uttarakhand-State-Hillvani-News

Uttarakhand-State-Hillvani-News

उत्तराखंड में पिछले महीनों की तुलना में गत अप्रैल की महंगाई दर कम दर्ज हुई है, लेकिन यह देश में अब भी सबसे अधिक है। यह खुलासा केंद्रीय सांख्यिकीय एवं कार्यक्रम कार्यावन्यन मंत्रालय के राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आंकड़ों से हुआ है। आंकड़ों के मुताबिक, अप्रैल में उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 रही, जो देश के 22 राज्यों से सबसे ज्यादा है। दिलचस्प बात यह है कि अप्रैल 2022 में भी उत्तराखंड की महंगाई दर 6.04 प्रतिशत थी, लेकिन तब 14 राज्यों में उत्तराखंड से अधिक महंगाई थी। राष्ट्रीय स्तर पर भी महंगाई दर में कमी आई है। अप्रैल में भारत की महंगाई दर घटकर 4.7 प्रतिशत रही। जबकि, जनवरी में यह 6.52 प्रतिशत और दिसंबर में 5.72 प्रतिशत थी, लेकिन उत्तराखंड में जनवरी में 6.37 प्रतिशत थी, जिसमें कमी आई। हालांकि, राज्य में महंगाई राष्ट्रीय औसत से भी अधिक रही। इसके अलावा प्रदेश में गांवों की तुलना में शहरों में महंगाई की दर काफी अधिक है।

यह भी पढ़ेंः ध्यान देंः प्रदेशभर में 15 मई से शुरू होगा GST सर्वे, फर्जीवाड़ा करने वाले डीलरों व व्यापारियों की सूची तैयार..

पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा
शहरी क्षेत्र की महंगाई की दर 7.05 प्रतिशत आंकी गई, जो पिछले साल की तुलना में काफी ज्यादा है। उत्तराखंड के बाद तेलंगाना, हरियाणा, केरल, झारखंड की महंगाई दर अन्य राज्यों की तुलना में अधिक है। सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक, मांस, मछली, तेल, वसा, सब्जी सस्ती हुई, जबकि अनाज व उससे बने उत्पाद, अंडा, दूध व उससे निर्मित उत्पाद, मसाले, दालें, कपड़ा, ईंधन महंगे हुए।
उत्तराखंड के शहरों और गांवों में महंगाई दर
माह व वर्ष ग्रामीण शहरी कुल
अप्रैल 23 5.45 7.05 6.04
अप्रैल 22 6.53 5.21 6.04

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ा अपडेट। चारधाम यात्री रहे सतर्क, पढें मिलेगी राहत या बढ़ेगी टेंशन..

दिसंबर 22 और जनवरी 23 में महंगाई दर
माह महंगाई दर
दिसंबर 6.31
जनवरी 6.37
सबसे अधिक महंगाई दर वाले 10 राज्य
राज्य महंगाई दर (% में)

  1. उत्तराखंड 6.04
  2. तेलंगाना 6.02
  3. हरियाणा 5.68
  4. केरल 5.63
  5. झारखंड 5.62
  6. तमिलनाडु 5.61
  7. राजस्थान 5.41
  8. बिहार 5.33
  9. उत्तरप्रदेश 5.29
  10. आंध्रप्रदेश 5.18
    नोटः अप्रैल 2023 में भारत की महंगाई की दर 4.7 प्रतिशत आंकी गई।

यह भी पढ़ेंः मुख्यमंत्री धामी ने कहा.. जून के बाद प्रदेश में लागू होगा समान नागरिक संहिता कानून..

2/5 - (2 votes)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X