उत्तराखंडः नदी में डूबने से 19 वर्षीय युवक की मौत, परिजनों में कोहराम

0
19 year old youth died due to drowning in river. Hillvani News

19 year old youth died due to drowning in river. Hillvani News

उत्तराखंड के चंपावत जिले में रविवार शाम दर्दनाक हादसा की खबर सामने आ रही है। यहां लोहाघाट ब्लॉक के सीमांत में स्थित भारत नेपाल सीमा पर पंचेश्वर में सरयू नदी में डूबने से एक युवक की मौत हो गई।। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान जाख (चमदेवल) गांव के 19 वर्षीय युवा सचिन बिष्ट पुत्र मदन सिंह की सरयू नदी में डूब गया। सचिन के साथियों ने हल्ला मचाया तो मौके पर एसएसबी के जवान पहुंचे और उन्होंने सचिन को नदी से निकालकर 108 के जरिए लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय भेजा। जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ेंः ICSE-ISC Result: 99% रहा लड़कियों का रिजल्‍ट तो 98 % पर रहे लड़के, सीएम धामी ने दी बधाई। जानें कौन हैं टॉपर..

जानकारी के मुताबिक जाख गांव के चार -पांच युवा सरयू नदी में नहाने आए थे। ग्रामीणों के द्वारा युवाओं को नहाने के लिए मना भी किया गया था पर युवा नहीं माने और नहाने के दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। लोगों ने बताया कि सचिन ने एसएससी की रिटन व फिजिकल की परीक्षा पास करली थी। दो दिन पहले ही उसका जनेऊ संस्कार हुआ था। युवा सचिन की मौत से परिवार व गांव में कोहराम मच गया है।

यह भी पढ़ेंः Chardham Yatra: गंगोत्री-यमुनोत्री धाम आए दो तीर्थयात्रियों की हार्ट अटैक से मौत, अब तक 21 की गई जान..

ग्रामीणों ने प्रशासन से पंचेश्वर में सुरक्षा उपाय करने व जल पुलिस की तैनाती करने की मांग उठाई है। लोगों का कहना है ​कि पंचेश्वर में काफी संख्या में यात्रियों के साथ-साथ पर्वों पर स्नान करने तीर्थयात्री आते हैं। काफी संख्या में युवा भी पिकनिक मनाने पहुंचते हैं। मना करने के बाद भी वह नदी में नहाते हैं और हादसों का शिकार हो जाते हैं। ग्रामीणों ने कहा है कि प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेना चाहिए और सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता करने चाहिए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः इन शिक्षकों पर लटकी कार्रवाई की तलवार, पढ़ें आखिर क्यों?

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X