टिहरी में गुलदार का आतंक, महिला पर किया हमला। गांव में दहशत का माहौल.. देखें भयावह वीडियो..

Panic of Guldars in Uttarakhand. Hillvani News
उत्तराखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में जंगली जानवरों का आतंक जारी है। टिहरी जनपद में गुलदार के हमले से लोग दहशत में हैं। आए दिन गुलदार इंसानों पर हमला बोल रहे हैं। ताजा मामला प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव का है। यहां एक महिला पर गुलदार ने हमला बोल दिया था। प्रताप नगर ब्लॉक के आबकी गांव में ग्रामीण गुलदार के कारण दहशत में हैं।
यह भी पढ़ेंः PM MODI ने बढ़ाया अमेरिका में उत्तराखंड का मान, बाइडन दंपती को दिया देवभूमि का ये खास उपहार..
बीती रात गुलदार ने 62 वर्षीय चंद्रमा देवी पर हमला कर दिया था। महिला को रात को हिमालयन अस्पताल जौलीग्रांट रेफर कर दिया गया था। महिला के चेहरे पर गुलदार ने हमला किया था। फिलहाल महिला खतरे से बाहर है। महिला पर किए गुलदार के हमले से गांव वाले दहशत में हैं।गुलदार न सिर्फ महिला बल्कि गुलदार ने एक कुत्ते को भी अपना शिकार बनाया।
यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा। मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत और 2 घायल..
दरअसल महिला पर हमला करने के बाद गुलदार गांव में फिर आया और एक कुत्ते को उठाकर ले गया। गांव वालों की नींद उड़ गई। गांव वालो ने सुरक्षा को देखते हुए गुलदार को पकड़ने की मांग तेज कर दी है। रेंज अधिकारी मुकेश रतूड़ी ने बताया कि गांव में 1 कर्मियों को तैनात कर दिया गया है गुलदार को पकड़ने के लिए उच्च अधिकारियों से अनुमति ली जा रही है। ग्रामीणों को जंगल में अकेले न जाने की सलाह दी गई है।
यह भी पढ़ेंः नैनीताल में पर्यटकों व नाव चालकों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले चप्पू। वीडियो वायरल..