उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा। मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत और 2 घायल..

0
The vehicle of devotees going to the temple fell into a deep gorge. Hillvani News

The vehicle of devotees going to the temple fell into a deep gorge. Hillvani News

उत्तराखंड में एक बड़े हादसे की खबर सामने आ रही है जिसमें 9 लोगों की मौत और 2 लोग घायल हुए हैं। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यात्रियों से भरी बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबित दुर्घटना में नौ लोगों की मौत हो गई है, जबकि दो लोग घायल हो गए हैं। पुलिस मौके के लिए रवाना हो गई है।

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में पर्यटकों व नाव चालकों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले चप्पू। वीडियो वायरल..

जानकारी के अनुसार, बागेश्वर जिले के सामा से होकरा जा रही एक बोलेरो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में नौ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जिनके शव बरामद कर लिए गए हैं। दो लोग घायल बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने के बाद नाचनी थाने से थानाध्यक्ष चंदन सिंह पुलिस टीम के साथ मौके के लिए रवाना हो गए हैं। तेजम अस्पताल से एंबुलेंस मौके पर भेजी गई है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ कैदी। कहा- साहब! लघुशंका जाना है, हथकड़ी समेत गायब..

बताया जा रहा है कि हादसे का शिकार हुए लोग बोलेरो कार से होकरा मंदिर में पूजा के लिए जा रहे थे। जिस जगह पर हादसा हुआ है वहां पर सड़क बेहद खराब स्थिति में है। मेडिकल व एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी हैं। घटनास्थल अति दुर्गम क्षेत्र है। मौके पर प्रशासन के साथ ही होकरा के युवा भी बचाव कार्य व खाई से शवों को रेस्क्यू करने के काम में जुटे हैं।

यह भी पढ़ेंः आज प्री-मानसून दे रहा दस्तक, खूब बरसेंगे बादल। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X