PM MODI ने बढ़ाया अमेरिका में उत्तराखंड का मान, बाइडन दंपती को दिया देवभूमि का ये खास उपहार..

0
PM Modi raised the value of Uttarakhand in America. Hillvani News

PM Modi raised the value of Uttarakhand in America. Hillvani News

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को अमेरिका की यात्रा पर पहुंच गए है। यहां उनका हर कोई खुले मन से स्वागत कर रहा है। हर कोई पीएम से मिलने के लिए उत्सुक है और जिनकी मुलाकात हो चुकी वे लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे। वाशिंगटन में बुधवार को पीएम मोदी को अमेरिकी सेना ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। वहीं, पीएम मोदी फिलहाल अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन के साथ व्हाइट हाउस में मौजूद हैं। दोनों देशों के लिए खास बताई जा रही पीएम मोदी की ये यात्रा आज अपने दूसरे दिन के चरण में है। इस दौरान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने व्हाइट हाउस में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन और प्रथम महिला जिल बाइडन को बेहद ही खास उपहार दिए हैं। उन्हें दिए गए सभी उपहारों में भारत की झलक दिखी तो वहीं उत्तराखंड के लिए तो ये गर्व का प्रतीक बन गया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा। मंदिर जा रहे श्रद्धालुओं का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, 9 लोगों की मौत और 2 घायल..

उपहारों में एक खास बॉक्स शामिल
आज अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडन से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने कुछ उपहार भेंट स्वरूप दिए हैं। जिनमें एक खास बॉक्स शामिल है। इस बॉक्स में जो उपहार है वो भारत के हर एक राज्य की खासियत को दर्शाता है। जी हां इस बॉक्स में दस दान राशियां हैं। आईए आपको बताते हैं क्या है ये दस दान राशि…
बॉक्स में हैं दस दान राशि
गौदान (गाय का दान), भूदान (भूमि का दान), तिलदान (तिल के बीज का दान), राजस्थान में हस्तनिर्मित, 24K शुद्ध और हॉलमार्क वाला सोने का सिक्का हिरण्यदान (सोने का दान), रौप्य दान (चांदी का दान), लवंदन (नमक का दान), बॉक्स में गणेश जी की मूर्ति है, एक दीया (तेल का दीपक), डिब्बे में पंजाब का घी है, झारखंड के टसर रेशम का कपड़ा, उत्तराखंड से प्राप्त लंबे दाने वाला चावल और महाराष्ट्र का गुड़।

यह भी पढ़ेंः नैनीताल में पर्यटकों व नाव चालकों के बीच हुआ विवाद, जमकर चले चप्पू। वीडियो वायरल..

मेरिका की फर्स्ट लेडी को किया ग्रीन डायमंड भेंट
इसके साथ ही अमेरिका की फर्स्ट लेडी जिल बाइडन को पीएम मोदी ने उपहार के रूप में 7.5 कैरेट का ग्रीन डायमंड दिया है। भारत हमेशा से ही हीरे से धनी रहा है और एक बार फिर से पीएम ने अमेरिका की फर्स्ट लेडी को डायमंड भेट किया है।
अमेरिका में बढ़ा उत्तराखंड का मान
प्रधानमंत्री मोदी ने जो दस दान राशि अमेरिका के राष्ट्रपति और उनकी पत्नी को भेंट किए उनमें उत्तराखंड का लंबे दाने वाला चावल भी शामिल है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन को धान्य दान के रूप में उत्तराखंड में उत्पन्न होने वाले लंबे चावल भेंट करने पर प्रधानमंत्री मोदी जी का धन्यवाद प्रकट किया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंडः फिल्मी स्टाइल में फरार हुआ कैदी। कहा- साहब! लघुशंका जाना है, हथकड़ी समेत गायब..

यह भी पढ़ेंः आज प्री-मानसून दे रहा दस्तक, खूब बरसेंगे बादल। मौसम विभाग ने जारी किया ऑरेंज अलर्ट..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X