GST विभाग ने छोटे कारोबारियों को दी बड़ी राहत, इस फॉर्म को भरने से मिलेगी छूट..

0
GST-Hillvani-News

GST-Hillvani-News

GST department gave big relief to small businessmen: वित्त मंत्रालय ने जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वाले छोटे व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। अब दो करोड़ रुपये तक का कारोबार करने वाले छोटे करदाताओं को फॉर्म जीएसटीआर-9 भरने से छूट दे दी है। इस फॉर्म को सालाना रिटर्न में दाखिल किया जाता है।

यह भी पढ़ेंः Corona New Variant: कोरोना के नए वैरिएंट को लेकर उत्तराखंड में भी अलर्ट, आज जारी कर सकती है SOP..

क्या है जीएसटीआर-9। GST department gave big relief to small businessmen
गौरतलब है कि जीएसटीआर-9 वह रिटर्न फार्म है, जो जीएसटी सिस्टम में पंजीकृत कारोबारियों को हर साल के अंत में भरना पड़ता है। कारोबारी ने अपने सालभर के व्यापार के दौरान जो मासिक या तिमाही रिटर्न (जीएसटीआर-1,2,3,4 और 8) भरे होते हैं, उन सभी जानकारियों का इकट्ठा विवरण इसमें दर्ज करना होता है। कंपोजिशन स्कीम, ई कॉमर्स ऑपरेटर्स को भी यह रिटर्न भरना अनिवार्य है। इस फॉर्म के प्रत्येक भाग में भरी गई जानकारियों को पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट से सत्यापन कराना होता था, लेकिन बाद में सरकार ने कारोबारियों को ही खुद सत्यापन करने की छूट दी थी। अब सरकार ने कारोबारियों को इस फॉर्म को भरने से राहत दे दी है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में ठंड का प्रकोप, यलो अलर्ट जारी। सर्दियों में बच्चों का रखे विशेष ख्याल

65 फीसदी बढ़े जीएसटी दाखिल करने वाले। GST department gave big relief to small businessmen
देश में जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या में पिछले पांच वर्षों में 65 फीसदी का इजाफा हुआ है। अप्रैल 2023 तक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने वालों की संख्या 1.13 करोड़ हो गई। वहीं, जीएसटी के तहत पंजीकृत सक्रिय करदाताओं की संख्या बढ़कर 1.40 करोड़ हो गई है, जो अप्रैल 2018 में 1.06 करोड़ थी।
2017 में लागू हुआ था। GST department gave big relief to small businessmen
एक जुलाई 2017 को राष्ट्रव्यापी जीएसटी लागू किया गया था। इसमें उत्पाद शुल्क, सेवा कर और वैट जैसे एक दर्जन से अधिक स्थानीय करों को शामिल किया गया था। इस साल नवंबर में मासिक जीएसटी संग्रह 1.68 लाख करोड़ रुपये रहा। चालू वित्त वर्ष में यह छठी बार है कि मासिक सकल जीएसटी संग्रह 1.60 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की महिलाओं के लिए अच्छी खबर.. सरकार खोलेगी 5000 से ज्यादा महिलाओं के लिए नौकरियों का पिटारा…

डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन भी बढ़ा। GST department gave big relief to small businessmen
आयकर विभाग ने सोमवार को बताया कि 17 दिसंबर, 2023 तक 13,70,388 करोड़ रुपये के नेट डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन में 6.95 लाख करोड़ रुपये कॉरपोरेट कर (CIT) से मिले। व्यक्तिगत आयकर (PIT) की हिस्सेदारी 6.73 लाख करोड़ रुपये रही। चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स कलेक्शन बजट अनुमान के 75 प्रतिशत तक पहुंच गया है। चालू वित्त वर्ष में डायरेक्ट टैक्स से 18.23 लाख करोड़ रुपये जमा होने की उम्मीद है। इसमें व्यक्तिगत आयकर और कॉरपोरेट कर शामिल हैं।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड की बड़ी खबरः गढ़रत्न नरेंद्र सिंह नेगी ने किया जनता से आह्वान.. सरकार की बढ़ सकती हैं मुसीबतें, देखें वीडियो..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X