मांग: चिरबटिया ITI दोबारा शुरू करने के लिए क्रमिक-अनशन शुरू, जनता में आक्रोश..
चिरबटिया(जखोली): पिछले दो वर्ष से चिरबटिया में बंद पड़े राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान को संचालित करने की मांग को लेकर स्थानीय लोगों ने क्रमिक अनशन शुरू कर दिया है। आंदोलनकारियों का कहना है कि अगर जल्द आईटीआई शुरू नहीं किया गया तो चिरबटिया में सांकेतिक चक्काजाम और भूख हड़ताल शुरू करेंगे। विकासखंड जखोली की लस्या पट्टी के चिरबटिया में राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण की स्थापना वर्ष 1992 में हुई थी, 29 वर्षों से स्थापित आईटीआई को वर्ष 2019 में सरकार द्वारा बंद कर दिया गया है।
आपको बता दें कि जखोली ब्लॉक के चिरबटिया में संचालित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्थापना से ही अपने स्वयं के भवन का रोना रो रहा था। भवन के अभाव में यहां प्रशिक्षण ले रहे छात्रों को जर्जर भवन में ही शिक्षा लेने को मजबूर थे। लेकिन 2 वर्ष पहले सरकार ने यहां 29 वर्षों से स्थापित आईटीआई को वर्ष 2019 में बंद कर दिया। जिसका बाद स्थानीय जनता एवं जनप्रतिनिधियों ने इसका विरोध भी किया। कुछ दिनों पूर्व स्थानीय जनता व जनप्रतिनिधियों द्वारा एसडीएम जखोली के माध्यम से जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग को भी ज्ञापन भेजा गया था।
जनपद रुद्रप्रयाग व टिहरी के मध्य क्षेत्र चिरबटियां में सालों से संचालित आईटीआई के बंद होने से युवाओं को व्यवसायिक शिक्षा के लिए बाहर जाना पड़ रहा है। जबकि इससे पूर्व में आईटीआई चिरबटिया में लगातार छात्रों के प्रवेश होते रहते थे। लेकिन एकाएक संस्थान को बंद कर स्थानीय युवाओं के लिए सरकार ने व्यवसायिक शिक्षा के द्वार बंद करने से जनता व जनप्रतिनिधियों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। बता दें कि पहले संस्थान में विभिन्न ट्रेडों में काफी छात्र प्रशिक्षण लेते थे। प्रधान लुठियाग दिनेश सिंह कैंतुरा का कहना है कि लगातार शासन से पत्राचार के बावजूद आईटीआई शुरू नहीं किया गया। आखिरकार हमने आंदोलन का निर्णय लिया है।
Read More- हादसा: झील में समाई ऑल्टो कार, ग्राम प्रधान सहित 4 लापता..
क्रमिक-अनशन पर संघर्ष समिति के अध्यक्ष सैन सिंह मेहरा का कहना है कि किराए के भवन पर ही आईटीआई संचालित हो रहा था। सरकार ने भवन न होने की बात कहकर आईटीआई को बंद कर दिया। जबकि चिन्हित जमीन पर भवन के लिए पैसा भी स्वीकृत हो गया था। जिसके बाद भी वर्षों से संचालित आईटीआई को बंद कर दिया गया। आज पहले दिन सैन सिंह मेहरा, प्रधान लुठियाग दिनेश सिंह कैंतुरा, पूर्व प्रधान प्रेम सिंह, कमल सिंह बैठे रहें। साथ ही प्रधान त्यूंखर दर्शनी देवी पंवार, विक्रम पंवार, बीरेंद्र कंडवाल, अर्जुन मेहरा, गुमान सिंह कैंतुरा, प्रधान पालकुराली कमला देवी, प्रधान प्रतिनिधि रतन सिंह रावत, अमर सिंह कैंतुरा, उपाध्यक्ष ग्राम प्रधान तितराना वीरेन्द्र सिंह, कोषाध्यक्ष कुंवर सिंह, व्यवस्थापक सम्पूर्ण सिंह कैंतुरा, सलाहकार रूप सिंह मेहरा, प्रेम सिंह मेहरा, प्रबंधक रूप सिंह मेहरा, सदस्य भाग सिंह, कर्ण सिंह, केदार सिंह, बचन सिंह, त्रिलोक सिंह, गजेंद्र सिंह, गुमान सिंह, कीरत सिंह, पूर्वा देवी सहित कई लोग मौजूद थे।
Read More- बड़ी खबर: 21 सितंबर से खुलेंगे 5वीं तक के स्कूल, सुनिए शिक्षा मंत्री ने क्या कहा..