छात्र-छात्राओं को नए वर्ष पर सरकार का तोहफा, विनीता रावत रही बतौर मुख्य अतिथि..
उत्तरकाशीः नव वर्ष के शुभारंभ पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा राज्यभर में ऑनलाइन के माध्यम से 10वीं एवं 12वीं कक्षा में अध्यनरत विद्यार्थियों को निशुल्क टेबलेट वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की, जिसके तहत जनपद उत्तरकाशी में राजकीय इंटर कॉलेज में बतौर मुख्य अतिथि विकासखंड भटवाड़ी की प्रमुख विनीता रावत व विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के पूर्व जिला संयोजक जगमोहन रावत मौजूद रहे। जहां उन्होंने टेबलेट वितरण कार्यक्रम का शुभारंभ कर विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थियों को टेबलेट वितरित किए।
यह भी पढ़ेंः साल के पहले दिन हुआ बाद हादसा.. मची भगदड़, कई की मौत.
प्रमुख विनीता रावत के द्वारा छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि यह सरकार द्वारा शिक्षा में किसी भी बच्चे को असुविधा न हो और वह अपनी बोर्ड परीक्षा की तैयारियां बेहतर कर सकें, क्योंकि कुछ समय से कोविड जैसी महामारी में विद्यालय संचालित नहीं हो पाए। जिसके लिए ऑनलाइन क्लासेस सरकार एवं शिक्षा विभाग के द्वारा चलाई गई। उसी को देखते हुए राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के द्वारा 10वीं और 12वीं के बच्चों के लिए निशुल्क टेबलेट वितरण किए गए जिसका शुभारंभ आज से शुरू हो चुका है।
यह भी पढ़ेंः साल की आखिरी कैबिनेट बैठक में हुए ये फैसले..
इस प्रकार की परिस्थितियों में भी छात्र-छात्राएं अपने घर में बैठकर बेहतर शिक्षा प्राप्त कर सकें माननीय प्रमुख जी के द्वारा बताया गया कि इस योजना के तहत जहां विकासखंड भटवाड़ी में 1 करोड़ 59 लाख 40 हजार रुपये के टेबलेट सीधे चाहे कोई बीपीएल परिवार का विद्यार्थी हो या एपीएल का विद्यार्थी हो हर श्रेणी को इसका सीधे लाभ मिलेगा और अपने जनपद उत्तरकाशी में लगभग 11 करोड 90 लाख 80 हजार रुपये का सीधे युवा भविष्य जो कल देश को आगे बढ़ाएंगे उनके खाते में 12000 हजार रुपए प्रत्येक विद्यार्थी 10वीं व 12वीं के खाते में पैसे आएंगे जिससे वह अपनी पढ़ाई के लिए बेहतर टेबलेट खरीद सकता है।
यह भी पढ़ेंः पूर्व विधायक का दो दिवसीय क्षेत्र भ्रमण, जुटाया समर्थन। भाजपा पर साधा निशाना..
इस दौरान मुख्य शिक्षा अधिकारी विनोद प्रसाद सेमल्टी, शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाह, खंड शिक्षा अधिकारी श्रीमती हेमलता गौड़, भाजपा नेता लोकेंद्र बिष्ट, क्षेत्र पंचायत सदस्य शीला ज्योति राणॉ, क्षेत्र पचायत सदस्य बौगा भारती शाह, क्षेत्र पंचायत सदस्य संग्राली विमला नैथानी, क्षेत्र पंचायत सदस्य कन्सेण काजल, क्षेत्र पंचायत सदस्य बग्याल गांव पुजा डंगवाल एवं कार्यक्रम के संचालक अध्यापक ओमप्रकाश भट्ट आदि मौजूद रहे।