उत्तराखंड क्राइमः नाबालिग को बंधक बनाकर गैंगरेप, दो नामजद सहित चार दोस्तों पर केस..

0
Gangrape by taking a minor hostage. Hillvani News

Gangrape by taking a minor hostage. Hillvani News

उत्तरकाशी की किशोरी से त्यूणी में गैंगरेप की घटना ने लोगों को हिला कर रख दिया है। आरोपी युवक ने नाबालिक को अपने प्रेम जाल में फंसाया और त्यूणी बुलाकर उसने और उसके दोस्त ने नाबालिक से गैंगरेप किया। गैंगरेप की घटना को पुलिस ने दबाने की कोशिश की लेकिन मीडिया तक बात पहुंचने पर पुलिस ने मामले की जानकारी दी। पुलिस आरोपियों के नाम बताने में कतरा रही है। अंदेशा है कि राजनीतिक दबाव के चलते पुलिस आरोपियों को बचाने के प्रयास कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार उत्तरकाशी के पुरोला क्षेत्र की एक 14 वर्षीय किशोरी को त्यूणी निवासी एक युवक ने अपने प्रेमजाल में फंसाया। युवक ने उसे 2 अगस्त को त्यूणी बुलाया। नाबालिक जब त्यूणी आई तो आरोपी सोनू और दिक्षु ने उसके साथ दुष्कर्म किया। यहां तक कि आरोपियों ने रोहड़ू और टीकोची हिमाचल प्रदेश से दो अन्य युवकों को बुलाकर त्यूणी और हनोल के विभिन्न होटलों और रेस्टोरेंट में नाबालिग को रखा और उसके साथ गैंगरेप किया।

यह भी पढ़ेंः गौरीकुंड में लापता 20 लोगों की तलाश जारी.. हर तरफ मलबे को खंगाल रहे जवान, नहीं मिल रहा कोई निशान..

पीड़िता ने बताया कि आरोपितों ने चार दिन तक उसे बंधक बनाकर अपने साथ रखा और दुष्कर्म करते रहे। इसके बाद आरोपितों ने उसे त्यूणी बाजार के पास छोड़ दिया। पीड़िता ने रिश्तेदार को घटना के संबंध में जानकारी दी। इसके बाद पीड़िता ने शनिवार को थाना पुलिस को अपनी आपबीती सुनाई। वहीं, थानाध्यक्ष आशीष रवियान ने कहा कि पीड़िता की शिकायत पर त्यूणी तहसील क्षेत्र के दो आरोपित सोनू व दीक्षू के विरुद्ध पोक्सो एक्ट एवं अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपितों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस घटना से जुड़े सभी पहलुओं की जांच कर रही है। पुलिस इस बात का भी पता लगा रही है कि नामजद आरोपितों के अलावा कोई अन्य नाबालिग से दुष्कर्म मामले में शामिल तो नहीं था।

यह भी पढ़ेंः Tilu Rauteli Awards: सरकार ने पुरस्कार की धनराशि बढ़ाई, अब मिलेंगे इतने हजार। महिलाएं आज होंगी सम्मानित..

वहीं इस मामले में थाना अध्यक्ष नामजद आरोपियों के नाम बताने से भी कतराते रहे। सीओ विकास नगर भास्कर लाल शाह ने आरोपियों के केवल नाम बताए लेकिन इससे ज्यादा जानकारी नहीं दी। उनका कहना है कि नामजद समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपियों की धरपकड़ के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस जिस तरह से मामले में आरोपियों के नाम बताने से कतरा रही है उसे साफ लग रहा है इस मामले को दबाने की कोशिश की जा रही थी। यदि गैंगरेप की सूचना मीडिया तक ना पहुंचती तो शायद गैंगरेप की घटना का खुलासा ही नहीं होता और आरोपी साफ बच जाते।

यह भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः देहरादून समेत आठ जिलों में भारी बारिश की आशंका, यहां स्कूलों में रहेगी छुट्टी..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X