सड़क दुघर्टना में पिता पुत्र की मौत, पत्नी और दूसरा पुत्र गंभीर घायल..

0

उधमसिंहनगरः बाजपुर में एक सड़क हादसे में बाईक सवार पिता व उसके दो वर्षीय मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गयी है। दुर्घटना में मृतक की पत्नी तथा दूसरा मासूम पुत्र भी गंभीर रुप से घायल हो गया। घायल पुत्र व मां को काशीपुर रेफर किया गया है। सुलतानपुर पट्टी चौकी प्रभारी दीपक कौशिक ने जानकारी देते हुए बताया कि देर सायं ग्राम दोहरा टांडा मुस्तकीम थाना आईटीआई काशीपुर निवासी मित्रपाल उम्र 28 वर्ष अपनी पत्नी सुमन उम्र 25 वर्ष तथा जुड़वा पुत्र वंश व हिमांशु उम्र 2 वर्ष के साथ अपनी बाइक से बाजपुर में रिस्तेदारों से मिलकर वापस अपने घर लौट रहे थे कि ग्राम रम्पुरा शाकर के समीप हादसे का शिकार हो गए।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड: यहां हुआ दर्दनाक हादसा, 14 लोगों की मौत की खबर..

पुलिस ने बताया कि ग्रामीणों ने बाइक के सड़क पर गिरे होने तथा मौके पर चालक मित्रपाल के मृत पाये जाने के बाद 108 एम्बुलेंस की मदद से मां तथा दोनों पुत्रों को सीएचसी पहुंचाया। पुलिस ने बताया कि अस्पताल पहुंचने तक एक पुत्र वंश की भी मृत्यु हो गई। इधर मृतक की पत्नी सुमन तथा दूसरे दुधमुहे पुत्र हिमांश को भी गंभीर चोटें आने से उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद काशीपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने बताया कि घटना किससे हुई पता नहीं चल पाया है।

यह भी पढ़ेंः उत्तराखंड में आज से मौसम फिर बदलेगा करवट, जारी हुआ अलर्ट..

Like, Share & subscribe HillVani Youtube Channel..

Rate this post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed

हिलवाणी में आपका स्वागत है |

X